आदित्यपुर : गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे सिटी पैलेस के जे ब्लॉक के सातवें तल्ले से कूद कर एक महिला ने जान दे दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के समय उसका पति बच्चे को पहुंचाने स्कूल गया था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह सिटी पैलेस बी ब्लॉक निवासी मृत्युंजय झा की पत्नी रश्मि झा (28) ने निर्माणाधीन जे ब्लॉक की छत से कूद कर जान दे दी.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाकर पूरी जांच की गयी, जहां छत पर मृतका का चप्पल पड़ा था. पुलिस ने बताया कि मृतका के करीब साढे चार व डेढ़ साल के दो पुत्र हैं. मृतका के पति मृत्युंजय झा केंद्रीय श्रम विभाग चाईबासा में सीनियर क्लर्क हैं. मृतका की शादी 2010 में हुई थी. मृतका के पिता शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी रश्मि पारिवारिक विवाद को लेकर घर से कोलकाता चली गयी थी, जहां हावड़ा स्टेशन से फोन की, जिसके बाद पुलिस के सहयोग से वापस लाया गया था.