पाकुड़ः झारखंड मुक्ति मोरचा से नाराज चल रहे राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी से मिलने रविवार को उनके घर पर झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पहुंचे. उनके साथ झाविमो के साथ हाल में ही जुड़े प्रो स्टीफन मरांडी, पार्टी के राजमहल लोकसभा प्रत्याशी डॉ अनिल मुरमू व सुनील तिवारी भी थे. उनलोगों ने लगभग 40 मिनट तक साइमन मरांडी के हिरणपुर स्थित आवास पर उनके परिजनों की उपस्थिति में बातचीत की. इसे महत्वपूर्ण राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
राजनीतिक रणनीति पर चर्चा हुई : संताल के तीनों मरांडी नेता की मुलाकात और बातचीत से नेता व कार्यकर्ता ही नहीं, मीडियाकर्मियों को भी दूर रखा गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाबूलाल व साइमन के बीच लोकसभा चुनाव के पूर्व और चुनाव के बाद की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा हुई. हालांकि दोनों नेताओं ने इसे औपचारिक भेंट ही बताया है. दोनों नेताओं के मिलने से जिले का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.
स्टीफन मरांडी भी थे साथ, झाविमो में जा सकते हैं साइमन
क्या कहा झाविमो प्रमुख ने
बाबूलाल मरांडी ने साइमन मरांडी के आवास पर ही पत्रकारों से कहा : चुनावी दौरे पर आया था. हाल के दिनों में साइमन दा के बयान से ऐसा लगा कि वे झामुमो से दुखी हैं. हमने उनसे आग्रह किया है कि वे दुखी न हों, राज्य के विकास की बारी है. झामुमो का गठन अलग झारखंड के लिए हुआ था. अब जब झारखंड अलग राज्य बन गया है, तो सभी को राज्य के विकास के लिए एकजुट हो जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि साइमन दा से डॉ अनिल मुमरू को राजमहल क्षेत्र से जीताने के लिए सहयोग की अपील की है. विचार करने का आश्वासन भी मिला है. साइमन दा यदि झाविमो में आयेंगे, तो हम उनका स्वागत करेंगे.