महुदा/गोमो/टुंडीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस चुनावी दंगल में कई बहुरूपिये घूम रहे हैं, जो अपने आपको को भाई या जात-पात के नाम पर लोगों को बरगलाना चाहते हैं. गिरिडीह के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन चुनाव से पहले ही तकदीर का फैसला हो चुका है. यह माइनिंग क्षेत्र है. यहां विस्थापन, सड़क, पानी, बिजली की घोर समस्या है.
आज तक यहां के संसदीय प्रतिनिधि ने उन्हें यहां की समस्याओं से अवगत तक नहीं कराया. श्री सोरेन रविवार को गिरिडीह लोस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में मुरलीडीह, गोमो व पश्चिमी टुंडी में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. मुरलीडीह की सभा में मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि झारखंड में मोदी की कोई लहर नहीं है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का विकास हो रहा है. सभा को जमशेदपुर के विधायक बन्ना गुप्ता, प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने भी संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक ओपी लाल ने किया. मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, राजद नेता बैद्यनाथ यादव, कांग्रेस के जिला महामंत्री जावेद रजा, मदन महतो, अतहर कुरैशी, सोखी मांझी, रामधनी महतो, जिप सदस्य पवन महतो, पार्षद प्यारेलाल महतो, मिथिलेश सिंह, शिव प्रसाद महतो, प्रभुनाथ महतो, बिंदु बाला देवी आदि मौजूद थे. अध्यक्षता रतिलाल टुडू व संचालन कमालउद्दीन अंसारी व अब्दुल समद ने किया.
गोमो की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में यूपीए की जीत तय हो चुकी है. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे 17 अप्रैल को खटिया छोड़ सीधे बूथ तक पहुंचे. इस दौरान सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं. मौके पर विश्वनाथ शर्मा, रवि कुमार महतो, शिवलाल नायक, रमावती देवी, शांति देवी, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे.
पश्चिमी टुंडी के नवाटांड़ की सभा में श्री सोरेन ने संताली भाषा में भाषण दिया. उन्होंने जताने का प्रयास किया कि गुरुजी के वही वारिस हैं. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा पश्चिमी टुंडी में मतदान कर्मी दो बजे तक बक्सा उठाने लगते हैं, इसलिए प्रात: जाकर मतदान करें. मौके पर मोतिलाल मरांडी, बेसर हेंब्रम श्रवण टुडू, सीताराम टुडू, साहेब राम हांसदा, अनवर अंसारी, शहादत अंसारी, महादेव हांसदा मुनीका, कांग्रेस के रमण मिश्र डॉ हरे कृष्ण भगत, तीरथनाथ पांडेय, राजद के जसीम अंसारी मौजूद थे. अध्यक्षता धानो सोरेन व संचालन बसंत तिवारी ने किया.