रांचीः होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट कांप्लेक्स के पीछे जंगल में रविवार को आग लग गयी. घटना शाम करीब सात बजे की है. आग लगते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस पहुंची.
पुलिस ने फायर ब्रिगेड के अफसरों से संपर्क किया. हालांकि रात आठ बजे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी. तीन बार फोन करने के बाद भी गंभीरता नहीं बरती गयी. देर रात आग पर किसी तरह नियंत्रण पाया जा सका. स्थानीय लोगों के अनुसार पेड़ के पत्ते सूखने के बाद झड़ गये थे.
बताया जाता है कि असामाजिक तत्व ने माचिस या सिगरेट जला कर फेंक दिया था, जिसके आग लग गयी और धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल गयी. जंगल के ठीक पीछे शूटिंग रेज की बिल्डिंग हैं. हालांकि आग की लपटे वहां तक नहीं पहुंच सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.