डुमरी, गुमलाः डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी हुटार ग्राम में बुधवार की रात परही देवी (65) की गांव के ही मुंदरू मुंडा, फलिंद्र मुंडा, बुधराम गोप व बुद्धेश्वर मुंडा ने डायन बिसाही के आरोप में टांगी से गर्दन काट कर हत्या कर दी.
घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र धनसाय मुंडा व कुंवर मुंडा ने बताया कि जनवरी माह में मुंदरू मुंडा की बकरी किसी बीमारी से मर गयी थी. बकरी मरने के बाद से मुंदरू मुंडा उसकी मां पर डायन बिसाही का आरोप लगा कर मारपीट करता था. बुधवार को धनसाय मुंडा, मुंदरू मुंडा के घर बैठ कर हड़िया पी रहा था. इसी दौरान मुंदरु मुंडा अपने घर पहुंच कर टांगी छिपा रहा था. टांगी छिपाता देख धनसाय मुंडा को कुछ शक हुआ. हड़िया पीने के बाद धनसाय मुंडा जब घर पहुंचा, तो देखा कि उसकी मां परही देवी की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना डुमरी थाना को दी गयी. गुरुवार को लोक सभा चुनाव होने के कारण वाहन नहीं मिलने के कारण दिन भर शव को घटनास्थल पर ही पड़ा रहा.
शुक्रवार को चौकीदार की मदद से शव को डुमरी थाना लाया गया. जहां पंचनामा कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. डुमरी थाना में उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मृतिका के पुत्र के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.