रांची: मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने घरों से निकलें और वोट दें, इसको लेकर जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जगह-जगह मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, होर्डिग व पोस्टर लगाये गये हैं. रेडियो व टीवी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं. इन सबों से अलग जिला प्रशासन ने एक और तरीका अपनाया है.
लोगों को अंतरदेशीय पत्र भेज कर मत का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. यह पत्र उन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जहां वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में मत का प्रतिशत 20 प्रतिशत से कम था. जिला प्रशासन वैसे सभी क्षेत्रों को चिह्न्ति कर वहां के मतदाताओं के नाम से उनके आवास पर अंतरदेशीय पत्र भेज कर उनसे वोट करने की अपील कर रहा है. यह पत्र उपायुक्त रांची के नाम से भेजा रहा है. बताया जाता है कि अंतरदेशीय पत्र की एक लाख प्रति तैयार की गयी है. इन पत्रों को भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.
अंतरदेशीय पत्र तैयार करने में लगे हैं 60 लोग : अंतरदेशीय पत्र तैयार करने में विभिन्न कार्यालयों के 60 कर्मचारी लगे हुए हैं. सभी पत्र डाक द्वारा भेजा जा रहा है.
सिनेमा हॉल में दीपिका का वीडियो स्लाइड : सिनेमा हॉल संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि सिनेमा के मध्यांतर में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की स्लाइड दिखा कर लोगों से वोटिंग के लिए अपील की जा रही है.