रांची: झारखंड के पूर्व विधानसभाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने गिरिडीह के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है और कहा है कि उनकी पार्टी का पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल उपद्रव पीडित लोगों से मिलने के लिए रवाना हो गया है.
पूर्व विधानसभाध्यक्ष सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गिरिडीह के लोगों से अपील की कि वह शांति और सौहार्द बनाये रखें. गिरिडीह के तेतेरिया सलाइडीह में कल रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के दौरान पुलिस से हुए संघर्ष में कम से कम चौदह लोग घायल हो गये थे.
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, अजय मारु, कमाल खान समेत पांच लोग शामिल हैं. गिरिडीह में हुई घटना में कल 12 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोग घायल हुए थे और स्थानीय उपायुक्त दीप प्रभा लकडा के अनुसार जुलूस निकाल रहे लोगों की ओर से गोलीबारी किये जाने पर पुलिस ने हवाई फायर किये थे.