रांची : पंडरा कृषि बाजार समिति के दुकान नंबर-18 उदय भंडार में हुई डकैती के दौरान अपराधियों की गोली से घायल ब्रोकर शेष चौधरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें रिम्स से मेडिका में शिफ्ट कर दिया गया है़ मेडिका में उनका ऑपरेशन किया गया और गोली निकाल दी गयी़ इधर, पुलिस इस मामले में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए रात भर छापेमारी करती रही. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने जांच की़ पुलिस के अनुसार पुराने अपराधियाें व जमानत पर जेल से छूटे लूट व डकैती में शामिल अपराधियों के घर पर विशेष रूप से छापेमारी की गयी़ कुछ लोगाें को शक के अाधार पर हिरासत में भी लिया गया है़.
इधर, रांची ब्रोकर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष बिंदुल वर्मा की अध्यक्षता में पंडरा कृषि बाजार प्रांगण स्थित कार्यालय में हुई़ इस दौरान शेष चौधरी के इलाज में एसोसिएशन की ओर से मदद करने का निर्णय लिया गया़ कृषि बाजार समिति के सचिव व मार्केटिंग सचिव को ज्ञापन सौंपा़ बाजार में लाइट, विश्राम गृह, चहारदीवारी का निर्माण, सीसीटीवी व गार्ड की व्यवस्स्था करने की मांग की गयी़
एसएसपी ने एसडीओ से लाइट व सीसीटीवी लगाने के लिए की बात
शाम में चेंबर ऑफ कॉमर्स की सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष राम बांगर के नेतृत्व में ब्रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिंदुल वर्मा व अन्य सदस्य एसएसपी से मिले. उनसे बाजार समिति के लिए 37 गार्ड व सीसीटीवी लगाने की मांग की गयी, ताकि सुरक्षित रूप से व्यापार किया जा सके़ उन्हें बताया कि इस साल बाजार समिति में यह तीसरी घटना है़ पहली घटना में सामान से लदा ट्रक चोरी हो गया, दूसरी घटना में व्यवसायी वीरेंद्र साहू के दुकान में डकैती हुई, यह तीसरी घटना है़ एसएसपी ने एसडीओ से लाइट व सीसीटीवी लगाने के लिए बात की़ बुधवार से लाइट व सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.