10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथुन की झलक पाने को थे बेताब

रांची: बॉलीवुड कलाकार मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को राजधानी में थे. वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रचार के लिए आये थे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में पहुंचते ही वह सबके दिलों पर छा गये. गले में काले रंग का गमछा लिये मिथुन सबसे पहले मंच […]

रांची: बॉलीवुड कलाकार मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को राजधानी में थे. वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रचार के लिए आये थे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में पहुंचते ही वह सबके दिलों पर छा गये. गले में काले रंग का गमछा लिये मिथुन सबसे पहले मंच पर चढ़े. कहा कि वह भाषण नहीं दे सकते हैं, डॉयलॉग बोल सकते हैं.

लेकिन, अभी यह काम भी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने राज्य में खड़े तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. मिथुन के मंच पर पहुंचते ही आसपास छांव में खड़े सभी युवा मंच के करीब आ गये. कड़ाके की धूप में करीब 10 मिनट तक मिथुन ने अपनी बात सुनायी. उन्होंने कहा कि जब उनके प्रत्याशी जीत जायेंगे, तो फिल्मी जलवा भी दिखाने आयेंगे. अभी चुनाव आयोग उनके पीछे लगा हुआ है.

झलकियां
तृणमूल के समर्थकों में कुछ रिक्शा वाले भी सभा स्थल पर मौजूद थे. राज्यसभा के सदस्य व मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को देखने-सुनने का उनमें क्रेज दिखा. जैसे ही मिथुन दा ने बोलना शुरू किया. लोगों को जैसे ऊर्जा मिल गयी. इस दौरान आइसक्रीम बेचने वाले अपने ठेलों पर चढ़ गये. कुरसी पर बैठे लोग भी उस पर चढ़ कर उनकी झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इससे पहले सभा स्थल के किनारे पेड़ की छांव में खड़े लोग भी मिथुन दा का नाम सुन कर सभा स्थल पर पहुंच गये. युवा हाथ हिला कर मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत कर रहे थे.

अमूल्य व बलि साहू शामिल
रांची : अमूल्य नीरज खलखो और बलि साहु ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली. दोनों ने अपने समर्थकों के साथ मोरहाबादी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान तृणमूल की सदस्यता ग्रहण की. ममता बनर्जी और तृणमूल की नीतियों पर विश्वास करते हुए पार्टी में शामिल हुए. उनके अलावा जमशेदपुर जिला परिषद के सदस्य देवाशीष राय ने भी पार्टी की सदस्यता ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें