रांची/ धनबाद : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन के बाद अब झारखंड में बदलाव का समय आ गया है तथा लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी नंबर एक पार्टी के रुप में उभरेगी.
ममता ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, पश्चिम बंगाल में हम 34 साल बाद सत्ता में आजी और हमने वहां परिवर्तन लाये. अब झारखंड की बेहतरी के लिए ऐसा ही करने की आपकी की बारी है. उन्होंने कहा, हम (चुनाव) नतीजे आ जाने के बाद नंबर एक पार्टी होंगे.
राज्य (झारखंड) में बार- बार सरकार परिवर्तन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, यह तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का बिल्कुल ही उपयुक्त समय है क्योंकि चुनाव के बाद दिल्ली में हम चीजों को तय करेंगे. तृणमूल ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में पांच पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.भाजपा पर प्रहार करते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि भगवा दल कभी भी सत्ता में नहीं आएगा.
उन्होंने भाजपा पर धर्म के आधार पर बांटने का जबकि कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड एवं ओडिशा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.