छात्रा का आरोप है कि राजेश ने उसके नाम पर एक फेक फेसबुक आइडी बना कर एक अश्लील फोटो डाल दिया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. छात्रा सदर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है.
वह लालपुर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती है. 30 सितंबर 2016 के बाद उसने कोचिंग जाना छोड़ दिया है. कोचिंग में पढ़ने के दौरान राजेश यादव ने उसका नंबर किसी प्रकार से जुगाड़ कर लिया. इसके बाद वह उसे वीडियो कॉलिंग करने लगा. इसके दौरान उसने जबरन छात्रा का अश्लील वीडियो तैयार कर लिया.