बोकारो. सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के एक सिपाही की पत्नी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी सिपाही के आवेदन पर शुक्रवार को सेक्टर 12 थाना में दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस लाइन, आवास संख्या 70 निवासी युवक छोटू रजक को अभियुक्त बनाया गया है.
पीड़ित सिपाही रांची विशेष शाखा में कार्यरत है. फिलहाल उसकी ड्यूटी श्रावणी मेला में है. सिपाही के अनुसार, गत 11 जुलाई को उसकी 18 वर्षीय पुत्री ने फोन कर पत्नी के गायब होने की सूचना दी. सिपाही की पत्नी 11 जुलाई की रात दस बजे पुत्री से बिना कुछ बताये घर से अचानक गायब हो गयी. इसकी सूचना पाकर श्रावणी मेला ड्यूटी से छुट्टी लेकर उक्त सिपाही बोकारो स्थित अपने आवास आया. खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि पुलिस लाइन के आवास में रहने वाला युवक छोटू रजक सिपाही की पत्नी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है.
इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिपाही ने छोटू रजक के मोबाइल पर कॉल किया. छोटू रजक ने सिपाही को बताया : वह उसकी पत्नी को अपने साथ रखा है. छोटू ने केस करने पर सिपाही के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह सिपाही की पत्नी को वापस नहीं करेगा. सिपाही के अनुसार, उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर छोटू से अक्सर बात करती थी और मिलना-जुलना भी होता था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.