रांची: सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब खादगढ़ा में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी गांधी उरांव को पेशी के लिए लाया गया. लोअर बाजार पुलिस जेएम मनोज कुमार शर्मा की कोर्ट में उसे पेश करने जा ही रही थी कि कई महिला संगठनों एवं भुइयांटोली के लोग बच्ची के परिजनों के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुष्कर्मी को देखते ही भीड़ उस पर टूट पड़ी. पुलिस के सामने ही लोगों ने दुष्कर्मी की पिटाई कर दी. पुलिस ने किसी तरह गांधी उरांव को बचाया और एसडीजेएम कोर्ट के कक्ष में बंद कर दिया. लोग उसे अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे.
बाद में उग्र भीड़ कोर्ट के बरामदे में पहुंची और जिस कमरे में उसे बंद किया गया था, उस करमे की खिड़की और दरवाजे को पीटने लगी. हंगामा देख वहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता व मुवक्किल जमा हो गये. उत्तेजित लोग कह रहे थे कि हम उसे उसी तरह मारेंगे, जिस तरह उसने बच्ची की जान ली थी. महिलाओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसमें बच्ची के पिता को भी हल्की चोट आयी. सूचना मिलने पर सिटी एसपी अनूप बिरथरे भी वहां पहुंचे. बाद में भीड़ को कोर्ट परिसर से बाहर किया गया. गौरतलब है कि 19 मार्च को कांटाटोली की भुइयांटोली निवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी थी. 20 मार्च को सीएनआइ कब्रिस्तान से बच्ची का शव बरामद हुआ था.
दुष्कर्म के आरोपी घायल गांधी उरांव को बुधवार को पुलिस की सुरक्षा में रिम्स लगा गया. रिम्स में उसका मेडिकल किया गया. सजर्री विभाग एवं फॉरेंसिक विभाग में उसकी जांच की गयी. अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि उसकी जांच की गयी है.
कई महिला संगठन शामिल थे
हंगामा करने वालों में महिला समाख्या सोसाइटी, नारी शक्ति सेना, सखी सुरक्षा सहित भुइयां टोली के महिला-पुरुष शामिल थे. वहां अंशु एक्का, सुनीता देवी, अनीता कुमारी, शाहदा खातून, अनिता कुमारी, सुधा देवी सहित अन्य महिलाएं आरोपी को सौंपने की मांग कर रही थी.
हंगामा करनेवालों को चिह्न्ति करेगी पुलिस
सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा है कि कोर्ट परिसर में घुस कर हंगामा करने वालों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजा
दुष्कर्म व हत्या के आरोपी गांधी उरांव को कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. भीड़ के हमले के बाद आरोपी की हालत खराब हो गयी थी. उसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया.
बस स्टैंड समेत संवेदनशील जगहों पर महिला पुलिस की होगी तैनाती
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कांटाटोली बस स्टैंड समेत अन्य संवेदनशील व सुनसान इलाकों में महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी, ताकि छेड़खानी व महिला से बदसलूकी की घटनाएं न हो. एसएसपी ने कहा कि कांटाटोली में स्थित छात्रों को नक्सली बताने वाला कोचिंग संस्थान को पुलिस ने सील कर दिया है. इस संबंध में एसएसपी ने कहा कि अखबारों में खबर छपने के बाद संस्थान के संचालक फरार हैं. संचालक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जायेगी.
कोर्ट परिसर में मारपीट करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज
दुष्कर्म के आरोपी के साथ कांटाटोली के लोगों ने मारपीट की. इस संबंध में लोअर बाजार के पुलिस पदाधिकारी के बयान पर कोतवाली थाना में रश्मि चंद्रा, सुरेंद्र चौहान,अंशु एक्का, राजेश प्रसाद नामजद सहित सैकड़ों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन पर न्यायिक कार्य में बाधा पहुंचाने, नाजायज मजमा लगा कर सरकारी काम काज में बाधा सहित भादवि की कई अन्य धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.