रांची : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने आज यहां कहा कि भ्रष्टाचार और कुशासन के चलते कांग्रेस वर्तमान समय में देश के अधिकतर राजनीतिक दलों के लिए अछूत हो गयी है जबकि देश की ज्यादातर पार्टियां भाजपा से जुडना चाहती हैं.
पूर्व विदेश मंत्री और हजारीबाग से निवर्तमान सांसद यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा को आज हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरवाने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. नायडू ने कहा, ‘‘मुस्लिम लीग और नेशनल कांफ्रेंस जैसी दो पार्टियां ही आज कांग्रेस के साथ जुडी हुई हैं अन्यथा अधिकतर दलों ने उससे किनारा कर लिया है जबकि दूसरी तरफ देश की ज्यादातर पार्टियां आज भाजपा से जुडना चाहती हैं. सभी दल भाजपा के सुशासन के नारे की जीत में सहभागी बनना चाहते हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा और उसके समर्थक दल आगामी लोकसभा चुनावों में तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर लायेंगे और देश में स्थायी और अच्छी सरकार देंगे.
नायडू ने कहा कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है और कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त लोग इस बार मोदी के नेतृत्व और अच्छी सरकार के लिए भाजपा के नेतृत्व में राजग को सत्ता में लाना चाहते हैं. उन्होंने तीसरे मोर्चे की परिकल्पना को भी हंसी में उडा दिया और कहा कि यह देश में सदा असफल प्रयोग साबित हुआ है.