आरोपी छात्रा को सात दिन तक बंधक बना कर करता रहा यौन शोषण
रानीश्वर : रानीश्वर में इंटरमीडिएट की एक छात्रा का अपहरण कर उसके साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. मसानजोर थाना क्षेत्र के बसमता गांव की एक छात्रा ने देवघर जिले के सारठ के मारकश हेंब्रम पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रानीश्वर में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए दुमका भेज दिया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. एमजी डिग्री कॉलेज की उक्त छात्रा 11 मार्च को परीक्षा देकर लौट रही थी.
रास्ते में मारकश ने घर पहुंचा देने की बात कह कर बोलेरो में बिठा लिया और जबरन देवघर लेकर चला गया. 18 मार्च तक वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान वह अपने घर में उसे बंद करके रखता था. एक दिन जब मारकश अपना मोबाइल छोड़ कर गया, तब पीड़िता ने परिजनों को सूचित किया और उनलोगों ने वहां पहुंच कर उसे मुक्त कराया. थाना प्रभारी यदू साव ने बताया कि पीड़िता अपने नानी के घर में रह कर इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी.
त्न युवती ने विद्यालय सचिव पर करायी प्राथमिकी दर्ज : रामगढ़
रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतुड़िया-बी निवासी 18 वर्षीय राधा कुमारी ने गांव के ही प्रमोद कुमार ठाकुर के विरुद्घ मारपीट सहित छेड़खानी करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी है़. आरोपी गांव के ही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोम टोला का सचिव हैं. पीड़िता के अनुसार आरोपी की पत्नी तथा उसके बीच चापाकल पर पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था़.
जिसके बाद आरोपी उसके घर पर आकर उसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज शुरू कर दी तथा उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिये. रामगढ़ थाने में कांड संख्या 25/14 के अंतर्गत भादवि की धारा 341, 323, 354बी तथा अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.