सुलतानगंज. ई किसान भवन में बुधवार को बीडीओ संजीव कुमार ने कृषि विभाग के कार्य की समीक्षा कर कई निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते ढैंचा बीज वितरण 16 मई तक करने का निर्देश दिया. धान का बीज सबौर श्री व सबौर संपन्न प्राप्त हो गया है. किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करते वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना व मिट्टी नमूना संग्रह 20 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. बीएओ अजय मणि ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत आधार बीज 268 पैकेट छह किलो का प्राप्त हुआ है. प्रमाणिक बीज के उत्पादन को लेकर पूर्व से चयनित 134 राजस्व ग्राम के दो-दो किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर आधार बीज दिया जायेगा. समीक्षा के दौरान बीएओ अजय मणि सहित कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार व बीटीएम मौजूद थे.
दिव्यांग बोगी में यात्रा करते दो गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने ट्रेन के दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत सफर कर रहे दो यात्री को गिरफ्तार किया.उचित पहचान पर पीआर बांड पर पोस्ट से मुक्त कर रेलवे न्यायालय में निर्धारित तिथि को उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. आरपीएफ ने बताया कि विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 33 से टीटी ने कुल 10 हजार पचास रुपये जुर्माना किया. तारापुर मुख्य सड़क के शिवनंदनपुर समीप एक युवक नशे की हालत में बुधवार देर शाम हाथ में तलवार लेकर आने-जाने वाले वाहन पर तलवार चलाने लगा. वाटर पार्क से अमरपुर निजी वाहन से जा रहे पांच युवकों के वाहन पर तलवार चला दिया. वाहन पर सवार अजय कुमार, विष्णु कुमार सहित पांच युवक वाहन रोक नीचे उतर कर मना किया, तो युवक पर भी तलवार उठा लिया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तलवार भांजने वाले युवक को अपने कब्जे में लिया. पकड़ा गया युवक शिवनंदनपुर के मिथुन कुमार का मेडिकल जांच में नशा की पुष्टि हुई है. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वाहन चालक ने बताया कि मेरे वाहन पर तलवार चलाने के पूर्व एक स्काॅर्पियो, ट्रैक्टर, टेंपो पर भी तलवार चला दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है