26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Shraddha Murder Case: आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए FSL की टीम पहुंची तिहाड़, अब खुलेंगे कई और राज

एफएसएल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही कराया जाएगा. सुरक्षा को ध्यनान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. आफताब को तिहाड़ जेल नंबर चार में सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला से जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है. आफताब का नार्को टेस्ट किया गुरुवार को किया गया. लेकिन शुक्रवार को आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा रहा है. इसे लेकर एफएसएल की टीम दिल्ली के तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है. आफताब को तिहाड़ जेल में कड़ी सुुरक्षा के बीच रखा जा रहा है.

तिहाड़ जेल में चल रहा आरोपी का पोस्ट नार्को टेस्ट

एफएसएल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ जेल के अंदर ही कराया जाएगा. सुरक्षा को ध्यनान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. बात दें कि बीते 26 नवंबर को जब आफताब एफएसएल के दफ्तर से बाहर निकलने क दौरान हमला किया गया था. आफताब को तिहाड़ जेल नंबर चार में सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है.

नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से पूछे गए कई सवाल

आफताब पूनावाला से नार्को टेस्ट के दौरान कई तरह के सवाल पूछे गए थे. सूत्रों की मानें, तो श्रद्धा की हत्या कैसे की गई और उसके बाद शरीर के अंगों को कैसे ठिकाने लगाया गया. इसके अलावा पूनावाला से यह भी पूछा गया कि क्या उसने वालकर की हत्या की थी, जिसका उसने ‘हां’ में उत्तर दिया और कहा कि उस समय वह गुस्से में था. जब उससे उसके शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसने आरी का इस्तेमाल किया था.

आफताब के जवाब का किया जाएगा विश्लेषण

एफएसएल के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे पोस्ट नार्कों टेस्ट के बाद आफताब के जवाब का विश्लेषण किया जायेगा. साथ ही पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के दौरान की गई जवाब का भी विश्षलेषण किया जायेगा. इसके बाद पूनावाला को उसके दिए जवाब को बताया जाएगा.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें