26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Delhi Azad Market: दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, पांच घायल, संकरी लाइन के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कठिन

Building Collapse In Delhi: राजधानी दिल्ली से एक घटना सामने आ रही है. दिल्ली के आजाद बाजार इलाके में शुक्रवार को एक इमारत के गिरने से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. साथ ही इस इमारत के मलबे में कई अन्य लोगों के दबने की आशंका जतायी जा रही है.

Building Collapse In Delhi: राजधानी दिल्ली से एक घटना सामने आ रही है. दिल्ली के आज़ाद बाजार इलाके में शुक्रवार को एक इमारत के गिरने से पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. साथ ही इस इमारत के मलबे में कई अन्य लोगों के दबने की आशंका जतायी जा रही है. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी है. बता दें कि घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक यह इमारत गिर गयी जिससे पांच लोग घायल हो गए.

‘किसी के हताहत होने की सूचना नहीं’

मीडियाकर्मियों के घटना की शुरुआती जानकारी देते हुए दमकल विभाग ने बताया कि आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना हुई, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसमें कहा गया दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की जगह पर मलबे में छह से सात लोगों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कालसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजाद बाजार की इमारत गिरने से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन पांच लोग घायल हुए हैं.

Also Read: Sonali Phogat Death: गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में चला बुलडोजर, सोनाली फोगाट मौत मामले में बड़ी कार्रवाई

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बता दें कि दिल्ली के आज़ाद बाजार इलाके में यह इमारत निर्माणाधीन थी. इस चार मंज़िला इमारत के गिरने से पांच मजदूरों के घायल होने की सूचना है जो वहां कार्यरत थे. बता दें कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत गिरने से इलाके में कोहराम मच गया. दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद से वहां लगातार राहत एवं बचाव कार्य चल रही है. दिल्ली डीसीपी ने बताया कि इमारत इसलिए गिर गई क्योंकि ढांचा वजन नहीं उठा. घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8.30 की बतायी जा रही है.

संकरी लाइन के कारण नहीं पहुंच पा रही जेसीबी नहीं पहुंच पा रही

दिल्ली दमकल सेवा के रविंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चालू है. जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 मजदूर फंसे हुए हैं. 5 घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. हम लाइव डिटेक्टर के जरिए भी पता लगा रहे हैं. संकरी लाइन के कारण मौके पर जेसीबी नहीं पहुंच पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें