33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम चंपाई सोरेन ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- महंगाई, भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दे पर चुप रहती है

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार आयी, तो निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं की नौकरी पक्की की जायेगी. ठेकेदारी प्रथा खत्म होगी.

रांची: कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में बुधवार को बेंगाबाद के पेसराटांड़ खेल मैदान में जनसभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा : भाजपा महंगाई, भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दे पर चुप रहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एनडीए की तानाशाही सरकार के खिलाफ आक्रोश है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. पहले चार चरणों के चुनाव में यह साफ हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हेमंत सोरेन बेहतर कार्य करने लगे, तो मोदी सरकार परेशान करने लगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आयी, तो निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं की नौकरी पक्की की जायेगी. राज्य में ठेकेदारी प्रथा खत्म होगी.

भाजपा और जनता जनार्दन के बीच यह चुनाव :

गांडेय विधानसभा उपचुनाव की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और जनता जनार्दन के बीच का चुनाव है. अपने हक, मुद्दों और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. राज्य में सबसे लंबे समय तक भाजपा ने शासन किया. इस दौरान 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड निरस्त किया गया, जबकि झामुमो की सरकार ने 20 लाख नये कार्ड बनाये.

पीएम आवास की राशि रोकी, तो राज्य में अबुआ आवास योजना शुरू की गयी, पेंशन की राशि बढ़ा कर 1000 की गयी. हेमंत सोरेन ने अपने अल्पकाल में विकास की लंबी लकीर खींची. सभा को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कोडरमा लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनोद सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत अन्य ने भी संबोधित किया.

Also read: Lok Sabha Elections 2024: सीएम चंपाई सोरेन बोले, 1932 के खतियान को लेकर जारी रहेगा संघर्ष, जून से होगी शिक्षकों की बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें