हाजीपुर/राजापाकर : जिला जदयू कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला की सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. जदयू के सारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार गिरि ने कहा कि कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है, जो एक बड़ी सफलता है. अरविंद राय, राधेश्याम सिंह, अजित किशोर नारायण, अशरफी कुशवाहा ने सीएम को बधाई दी है. वहीं राजापाकर प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी,
गैर सरकारी विद्यालयों, जीविका समूह, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं तमाम सामाजिक संगठनों, प्रखंड के पदाधिकारियों को सफल मानव शृंखला आयोजित किये जाने पर आभार व्यक्त किया है. धन्यवाद व्यक्त करने वालों में नागेंद्र प्रसाद सिंह, रामअवतार शाह, शौकत अंसारी, शंकर सिंह, शिवनाथ सिंह, विनोद पटेल, सुनील चौरसिया, संजीत कुमार, अर्जुन राम, धीरेंद्र मिश्रा, प्रेम पटेल आदि शामिल हैं.