राजापाकर. राजापाकर हाइ स्कूल चौक पर मुन्ना जनरल स्टोर नामक दुकान में बीती रात बारह बजे शाॅर्ट-सर्किट से बिजली की दुकान में आग लग गयी. आग से दुकान में रखा लगभग पांच लाख का समान जल कर राख हो गया. ज्ञात हो कि बीते रात बारह बजे चौकीदार द्वारा पहरा देने के क्रम में उस दुकान के सामने चौकीदारों ने दुकान से धुआं निकलते देखा.
फिर उसने अगल-बगल लोगों को जगाया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकानदार को मोबाइल पर सूचित किया. घटना की जानकारी सुन कर दुकानदार वीरेंद्र राय मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो देखा कि दुकान में रखे सभी समान जल कर राख हो गये हैं. दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे 2 फ्रीज दुकान के काउंटर सभी जल कर राख हो गये. उक्त दुकान चप्पल जूते से लेकर जनरल स्टोर्स के सभी समान से भरी थी. स्थानीय मुखिया गीता देवी, कमल राय, संजय राय, चतुर्भुज प्रसाद सिंह, बिंदेश्वर राय आदि गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.