हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिला के सदर थाने की पुलिस ने बुधवार को चंडी गांव के समीप से हरियाणा में निर्मित भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांड शराब को जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व निगम पार्षद के इंर्ट भट्टा परिसर से बरामद शराब के इन 205 कार्टन को एक ट्रक में घास और मिट्टी के नीचे छुपाकर रखा गया था. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार कियेगये एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
वहीं हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक मौके से शराब लदी वैगनआर, अॉल्टो कार और एक बाइक को भी जब्तकियागया है. पुलिस ने मौके से ईंट भट्ठे के मैनेजर सह मुंशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चिमनी के पास से हरियाणा नंबर का एक ट्रक भी जब्त किया है. इसी ट्रक से शराब की खेप यहां लायी गयी थी. विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बोतलों पर ‘सेल फॉर वनली हरियाणा’ अंकित है.
बतायाजाताहैकि गिरफ्तार विश्वनाथ साह सदर थाने के दौलतपुर गांव का रहने वाला है. ईंट भट्ठा पूर्व जिला पार्षद व उसी थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव निवासी अनुज राय की है. गिरफ्तार मैनेजर ने पुलिस को कई अहम राज बताया है. पुलिस का दावा है कि शराब के धंधे में कई सफेदपोश लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.