एटीएम की लाइन में हंगामा, जीआरपी ने युवक को कब्जे में लिया
Advertisement
पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने का मामला
एटीएम की लाइन में हंगामा, जीआरपी ने युवक को कब्जे में लिया हाजीपुर : बीती रात हाजीपुर स्टेशन के बहार एटीएम के बहार लंबी लाइन में कुछ उपद्रवी तत्वों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला देर रात 10 बजे का है. जब सुनील कुमार सिंह ने एटीएम के अंदर नकदी निकलने गयी एक महिला का […]
हाजीपुर : बीती रात हाजीपुर स्टेशन के बहार एटीएम के बहार लंबी लाइन में कुछ उपद्रवी तत्वों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला देर रात 10 बजे का है. जब सुनील कुमार सिंह ने एटीएम के अंदर नकदी निकलने गयी एक महिला का जबरदस्ती हाथ पकड़ बाहर खींचने लगा. महिला के शोर करने पर उपस्थित लोगों ने स्टेशन पर उपस्थित बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) को बुलाया. बीएमपी के सिपाहियों से साथ भी युवक बत्तमीजी करने लगा. बीएमपी के जवानों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद युवक को जीआरपी थाने लगा गया.
युवक सुनील पहले बड़ी-बड़ी बातें करता रहा, अपने ऊंचे रसूक और पहुंच का धौंस देता रहा. घंटे-दो घंटे के बाद जब उसे समझ में आया कि अब उसकी मदद करने वाला कोई नहीं, फिर माफी मांगने लगा. जीआरपी थाने में रात भर रखने के बाद सुबह उसे छोड़ दिया गया. युवक सुनील कुमार सिंह कटिहार के फलका थाना के पकड़िया गांव निवासी है.
भीड़ में हंगामा करने के कारण के युवक को पकड़ा गया था. एटीएम से पहले नकदी निकलने की हड़बड़ी में उसने महिला का हाथ पकड़ लिया था. बड़े रसूक का भूत उतरने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
– संजय सिंह, एएसआइ, जीआरपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement