10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव को किया गायब

वैशाली : थाना क्षेत्र के फुलाढ़ गांव में दहेजलोभियों ने एक महिला की हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में मृतका के पिता शाहजहांपुर निवासी कामेश्वर राम पिता चैतू राम ने वैशाली थाने में मृतका की सास-ससुर सहित कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा […]

वैशाली : थाना क्षेत्र के फुलाढ़ गांव में दहेजलोभियों ने एक महिला की हत्या कर शव को गायब कर दिया. इस संबंध में मृतका के पिता शाहजहांपुर निवासी कामेश्वर राम पिता चैतू राम ने वैशाली थाने में मृतका की सास-ससुर सहित कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि मैंने अपनी लड़की संजू देवी उम्र करीब 25 वर्ष की शादी वर्ष 2010 में वैशाली थाने के फुलाढ़ निवासी अनिल राम पिता रामचंद्र राम के साथ की थी. कुछ दिन बाद मेरी बेटी को मेरे समधी व समधिन मोटरसाइकिल, सोने की चेन व एक लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे. मेरा दामाद बाहर में रहकर काम कर रहा है. मेरी बेटी की दो पुत्रियां साक्षी कुमारी तीन वर्ष एवं दिशु प्रिया छह माह की हैं. रामचंद्र राम, किस्मतिया देवी, आलोक कुमार, अरुण कुमार, संतोष ठाकुर, शीतल राय, जितेंद्र राम को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि 27 अक्तूबर को मेरी पुत्री की हत्या कर बाइक पर बोरा में शव लाद कर नाव पर रख कर गंडक नदी में फेंक दिया गया है.

हत्या के विरोध में जाम की सड़क : थाना क्षेत्र के फुलाढ़ गांव में हुई संजु देवी की हत्या मामले को ले लालगंज वैशाली मुख्य पथ पर भगवानपुर रत्ती काउंटर चौक के पास आक्रोशित मृतका के मायके वालों ने सड़क को जाम किया और प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी एवं हो-हंगामा किया. नारे लगाते हुए गायब लाश की बरामदगी की मांग की और दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों का आरोप था कि मृतका की दोनों बेटियों को भी अभियुक्तों ने गायब कर दिया है. घंटों लगे जाम से सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम को हटवाने के लिए वैशाली, पटेढ़ी बेलसर थाना पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें