17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू की दस्तक पर विभाग अलर्ट

चिंताजनक . जिले में डेंगू से पीड़ित मिले दो मरीज, बढ़ी सतर्कता हाजीपुर : सावधान ! डेंगू का डंक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. जिले में डेंगू से पीड़ित दो मरीज पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, डेंगू एक प्राणघातक रोग […]

चिंताजनक . जिले में डेंगू से पीड़ित मिले दो मरीज, बढ़ी सतर्कता

हाजीपुर : सावधान ! डेंगू का डंक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. जिले में डेंगू से पीड़ित दो मरीज पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, डेंगू एक प्राणघातक रोग है, जो संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर पानी में पनपती है और दिन में ही काटती है. इस मच्छर को मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फॉगिंग करायी जा रही है.
सदर प्रखंड में मिले दो मरीज : सदर प्रखंड के दौलतपुर गांव में इस महीने के पहले सप्ताह में एक डेंगू पीड़ित मरीज की पहचान हुई. मरीज की पहचान होते ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में मौलाथियोन दवा की फॉगिंग करायी गयी.
इसके पहले जुलाई में इसी प्रखंड के चकफुल गांव का युवक डेंगू का शिकार हुआ था. दौलतपुर निवासी अमोद कुमार चौधरी का पुत्र 18 वर्षीय अतुल आनंद झारखंड के जमशेदपुर से आया था. वहीं, चकफुल निवासी तौहीद अंसारी का 17 वर्षीय पुत्र मुंतजिर अहमद कोलकाता में इस रोग से पीड़ित हुआ, वह वहां परीक्षा देने गया था. मुंतजिर का इलाज पटना के आरएमआरआइ में तथा अतुल का इलाज पीएमसीएच में हुआ था.
पिछले साल 15 डेंगू मरीज मिले थे : बीते साल के आकड़े पर गौर करें, तो जिले के कई प्रखंड डेंगू से प्रभावित रहे हैं. 2015 में डेंगू के 15 मरीज पाये गये थे. इनमें सात मरीज जिले में इस रोग के शिकार हुए थे. वहीं, आठ मरीज दिल्ली और हरियाणा से पीड़ित होकर आये थे. इनमें जिले के लालगंज, राजापाकर, देसरी, बिदुपुर, जंदाहा, राघोपुर और सदर प्रखंड के मरीज शामिल थे. इनमें सबसे जादा हाजीपुर शहरी क्षेत्र के मरीज शामिल थे. 15 में 6 डेंगू पीड़ित हाजीपुर नगर क्षेत्र के थे. इससे इस अंदेशे को बल मिलता है कि जिले में इस साल भी डेंगू का प्रभाव फैल सकता है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बरसात के बाद जलजमाव के कारण इस बीमारी के उत्पन्न होने की आशंका रहती है. इसलिए इस मौसम में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है.
अस्पताल का डेंगू वार्ड .
डेंगू से बचाव संबंधी सावधानियां
दिन में भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
घर के टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर के पानी, पानी की टंकी, गमला, फूलदान आदि का पानी हमेशा बदलते रहें
अपने आसपास सफाई एवं मच्छर पनपने की जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें.
जमे हुए पानी में केरोसिन डालें.
पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, कमरे को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाये रखें.
डेंगू से बचाव के लिए आरआरटी का गठन
डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी प्रखंडों में रैपिड रेस्पॉन्स टीम (आरआरटी) का गठन किया है. विभाग की जिला सर्वेक्षण इकाई द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट किया गया हैं. सर्वेक्ष्ण इकाई के एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. महेश्वरी सिंह महेश ने बताया कि प्रखंड स्तरीय आरआरटी में एमओआई, एमओ, पारा मेडिकल स्टाफ एवं लैब टेक्नीशियन को शामिल किया गया है. एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जांच और उपचार की है पूरी व्यवस्था
डेंगू से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में 6 बेड का वार्ड बनाया गया है. अस्पताल में जांच के लिए डेंगू किट उपलब्ध है. एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम सी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
डाॅ इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन
जलजमाव वाले क्षेत्रों में हो रहा छिड़काव
जिले के जलजमाव वाले क्षेत्रों में टेमीफोस दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इससे जलजनित कीटाणुओं को समाप्त करने में मदद मिलेगी. राघोपुर प्रखंड में छिड़काव का काम पूरा हो गया है. महनार में छिड़काव टीम भेजी गयी है. इसके बाद बिदुपुर, सहदेई, देसरी आदि प्रखंडों में छिड़काव होगा. जहां कहीं भी डेंगू पीड़ित मरीज की शिनाख्त होगी, वहां पूरे गांव में तत्काल मैलाथियोन की फॉगिंग करायी जायेगी.
डाॅ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, जिला वैक्यू बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी
नगर के सभी वार्डों में होगी फॉगिंग
नगर के सभी 39 वार्डों में फिलहाल ब्लीचिंग और चूना के मिश्रण का छिड़काव कार्य शुरू किया गया है. शहर में फॉगिंग भी करायी जायेगी. साफ-सफाई को लेकर कार्य एजेंसी को हिदायत दी गयी है. जलजमाव वाले मुहल्लों में छिड़काव और फॉगिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इन मुहल्लों में प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग करायी जायेगी.
शैलेश कुमार वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें