बिदुपुर : मवेशियों की चारा और भोजन की मांग को लेकर दियारा क्षेत्र के सैकड़ों बाढ़पीड़ितों ने अपने मवेशियों के साथ हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मधुरापुर के निकट घंटों सड़क जाम किया.
सड़क जाम कर रहे सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाये. जाम का नेतृत्व कर रहे जनाधिकार पार्टी के नेता राजा यादव एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार बाढ़पीड़ित सिंगेश्वर भगत, शांति देवी, मुन्नी देवी, रंजीत राय, सुनीता देवी, सीता देवी, हरिदयाल राय आदि सैकड़ों लोगों ने नीतीश कुमार मुरदाबाद, अंचलाधिकारी मुरदाबाद आदि नारे लगाये.
जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. घंटों जाम करने के उपरांत प्रशासन द्वारा कोई सुधि नहीं लेते देख प्रदर्शनकारियों ने अपने-अपने मवेशी लेकर प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. हालांकि बाद में बीडीओ दुनिया लाल यादव के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों बाढ़पीड़ित अपने-अपने मवेशी को लेकर घर चले गये.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि ना ही शुद्ध से भोजन मिलता है और ना ही मवेशियों के लिए चरागाह, ऐसी स्थिति में उनका मवेशी भूखे मर रहे हैं, विवश होकर लोगों ने सड़क को जाम किया है. हालांकि बीडीओ दुनिया लाल यादव ने कहा कि दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत में बाढ़ राहत शिविर लगाये जा रहे हैं. बाढ़पीड़ित वहां जाकर भोजन करें और मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की जायेगी. तब जाकर मामला शांत हुआ.