परेशानी . सदर अस्पताल का ओपीडी रहा बंद
Advertisement
डॉक्टरों की हड़ताल से ठप रही चिकित्सा व्यवस्था
परेशानी . सदर अस्पताल का ओपीडी रहा बंद इलाज के लिए भटकते रहे मरीज बिना इलाज कराये निराश लौटे मरीज निजी क्लिनिकों और नर्सिंग होमों में लटके रहे ताले डॉक्टरों ने सड़क पर उतर कर रखी अपनी मांग हाजीपुर : चिकित्सकों की हड़ताल के कारण शनिवार को हाजीपुर समेत पूरे जिले में चिकित्सा सेवा ठप […]
इलाज के लिए भटकते रहे मरीज
बिना इलाज कराये निराश लौटे मरीज
निजी क्लिनिकों और नर्सिंग होमों में लटके रहे ताले
डॉक्टरों ने सड़क पर उतर कर रखी अपनी मांग
हाजीपुर : चिकित्सकों की हड़ताल के कारण शनिवार को हाजीपुर समेत पूरे जिले में चिकित्सा सेवा ठप रही. सूबे में डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की राज्य शाखा ने एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था. चिकित्सक संघर्ष मोरचा एवं अन्य चिकित्सक संगठनों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल का ओपीडी पूर्णत: बंद रहा. ओपीडी बंद रहने के चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
इलाज के लिए दूर-दराज से आये मरीजों के निराश होकर लौटना पड़ा. हड़ताल के कारण शहर के निजी क्लिनिकों और नर्सिंग होमों में ताले लटके रहे. शनिवार की सुबह से ही चिकित्सक सड़क पर उतर पड़े और सरकार विरोधी नारे लगाये. चिकित्सक संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ जी नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पीके सकसेरिया, संरक्षक डॉ रवि प्रकाश, डॉ सीपी सिंह, इंडियन फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ रंजन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चिकित्सक संघर्ष मोरचा के सचिव डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान, हॉस्पिटल संरक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार पिंटू, उपाध्यक्ष रंधीर कुमार टुनटुन, सुबोध कुमार आदि ने शहर में घूम-घूम कर क्लिनिकों को बंद कराया. चिकित्सकों ने डॉक्टरों पर हमले बंद कराने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और मारे गये चिकित्सक के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement