10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे तक जाम की सड़क

सराय : स्थानीय बाजार में सूरज चौक पर टायर जला कर लोगों ने दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. व्यवसायी एवं किसान मोरचा ने पूर्व में सराय थाने एवं उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 77 के चौड़ीकरण के लिए अर्जित की गयी जमीन का चार गुणा मुआवजा सभी भूस्वामियों को […]

सराय : स्थानीय बाजार में सूरज चौक पर टायर जला कर लोगों ने दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. व्यवसायी एवं किसान मोरचा ने पूर्व में सराय थाने एवं उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 77 के चौड़ीकरण के लिए अर्जित की गयी जमीन का चार गुणा मुआवजा सभी भूस्वामियों को नहीं मिली, तो नौ अगस्त को सड़क जाम करेंगे.
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार को व्यवसायी एवं किसान मोरचा सराय के बैनर तले बाजार के सूरज चौक पर टायर जला कर सड़क जाम किया, जिससे सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. नर्सिंग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जाम में शामिल थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शाहनवाज खां भी मौके पर आ गये और लोगों को समझाया.
लेकिन, आंदोलनकारी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे. अंत में डीएम के आदेश पर भगवानपुर सीओ वीणा कुमारी ने लोगों से बात की. भूस्वामियों ने अर्जित भूमि का चार गुणा मुआवजा देने की मांग की, तो सीओ ने सभी बिंदु पर एक आवेदन देने को कहा. सीओ एवं थानाध्यक्ष की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. सड़क जाम में राजेश कुमार सिंह, डॉ उमानंद किशोर, नवीन कुमार राय, अख्तर हुसैन, रंजीत कुमार, डॉ शंभु प्रसाद चौधरी, शंकर प्रसाद चौधरी इत्यादि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें