हाजीपुर : जिले के तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोताही की कीमत चुकानी पड़ी. स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में लापरवाही को लेकर जिले के भगवानपुर, महनार एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने पद से हटा दिये गये. पद से हटाये भगवानपुर के प्रभारी डॉ सरोज कुमार, महनार के डॉ ज्ञानेश कुमार चौधरी और सहदेई बुजुर्ग के डॉ अजीत तिवारी अपने-अपने पीएचसी में बतौर चिकित्सक सेवारत रहेंगे.
इनकी जगह पर भगवानपुर पीएचसी में डॉ राज कुमारी लाल एवं महनार में डॉ राजेश कुमार नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाये गये हैं. महुआ के प्रभारी डॉ अनिल कुमार को सहदेई बुजुर्ग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने सोमवार को यह आदेश जारी किया.