22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने मुअावजा देने से किया इनकार

बीडीओ ने कहा, पूर्वी चंपारण की स्थायी निवासी थी नेहा लालगंज : सड़क दुर्घटना में मरी नेहा कुमारी के परिजनों को अब तक किसी भी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. मृतका नेहा के शव को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में रख कर मुआवजे की मांग की थी, जिसे […]

बीडीओ ने कहा, पूर्वी चंपारण की स्थायी निवासी थी नेहा

लालगंज : सड़क दुर्घटना में मरी नेहा कुमारी के परिजनों को अब तक किसी भी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. मृतका नेहा के शव को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में रख कर मुआवजे की मांग की थी, जिसे प्रखंड प्रमुख संगीता देवी द्वारा 20 हजार रुपये मुआवजा राशि दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों ने शव को वहां से हटाया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ले गये. बावजूद बीडीओ श्रीनिवास एवं अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने नेहा के लालगंज के निवासी नहीं होने का हवाला देते हुए मुआवजा देने से इनकार किया है.
नप ने बताया लालगंज का वासी : स्थानीय नगर अध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी ने पत्र के माध्यम से प्रमाणित किया है कि नेहा कुमारी पूर्वी चंपारण जिला के ग्राम व थाना केशरिया निवासी चंदेश्वर चौधरी की पुत्री थी, जो लालगंज में 10 वर्षों से रहते आ रही है. उनका नगर क्षेत्र में अपना घर व मकान है. वहीं, पत्र के आलोक में चंदेश्वर चौधरी ने बीडीओ को दिये आवेदन के साथ नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित पत्र के साथ लालगंज में अपनी जमीन होने की रसीद भी संलग्न की गयी है. इससे साबित होता है कि चंदेश्वर चौधरी की डेढ़ डिसमिल जमीन लालगंज बाजार में है. लालगंज के सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड सदस्य हृदय साह ने बीडीओ एवं सीओ के निर्णय पर असहमति जतायी.
एक मृतका को दे चुकी है मुआवजा : बीते 18 फरवरी को नगर क्षेत्र के चकशाले गांव में ट्रक दुर्घटना में मरी चार वर्षीय आफरीन, जो अपने नानी के यहां घूमने आयी थी तथा दुर्घटना की शिकार हो गयी थी. उसकी मृत्यु पर इन्हीं पदाधिकारियों ने 50 हजार रुपये का सरकारी मुआवजा तत्काल दिया था तथा चंदा स्वरूप प्रखंड कार्यालय एवं नगर पंचायत द्वारा पचास हजार अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवायी थी. इसकी पुष्टि घटनास्थल पर मैजूद लालगंज थाने के एसआइ अशोक राय ने भी की है. परंतु जब आज नेहा कुमारी की मौत पर मुआवजे की बात आयी, जिसके माता-पिता 10 वर्षों से लालगंज में अपने जमीन में बने अपने घर में रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन मुआवजा नहीं दिया.
लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी : प्रशासन की इस रवैया से नाराज नागरिकों हृदय साह, अजय शर्मा, दिलीप कुमार आदि ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन शनिवार तक मुआवजा की राशि उपलब्ध नहीं कराता है, तो हमलोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अभी मैं चुनाव ड्यूटी में महुआ में हूं. यहां से लौटने के बाद ही कुछ कह सकता हूं. इस संबंध में स्थानीय कर्मचारी से रिपोर्ट ली जायेगी और प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.
मुन्ना प्रसाद, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें