10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की मौत, आधा दर्जन घायल

हादसा. हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के पोझियां टॉल टैक्स के पास पलटा टेंपो लालगंज : हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के पोझियां टॉल टैक्स के पास टेंपाे के पलट जाने से एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना तब हुई जब लालगंज बाजार के सलाहपुर गांव निवासी राजेश चौधरी की भांजी नेहा कुमारी, अपनी नानी, मामी, मौसी […]

हादसा. हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के पोझियां टॉल टैक्स के पास पलटा टेंपो

लालगंज : हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के पोझियां टॉल टैक्स के पास टेंपाे के पलट जाने से एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना तब हुई जब लालगंज बाजार के सलाहपुर गांव निवासी राजेश चौधरी की भांजी नेहा कुमारी, अपनी नानी, मामी, मौसी एवं अन्य ग्रामीणों के साथ टेंपो से हरौली स्थित बुढ़िया मइया की पूजा करने जा रही थी.
पोझियां टॉल टैक्स वसूली स्थान के पास टेंपो के पहुंचते ही टौल टैक्स वालों ने गाड़ी को रोकने को कहा. इसके बाद टेंपोचालक ने तेजी से ब्रेक लिया तथा सड़क किनारे गड्ढे में गाड़ी का एक चक्का उतर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टॉल टैक्स के कर्मियों ने डंडा लेकर उसका पीछा किया. इससे घबरा कर चालक फिर गाड़ी को तेज कर सड़क पर चढ़ा कर भागना चाहा. इस दौरान गाड़ी में हुई झटके कारण पहले नेहा सड़क पर गिर पड़ी फिर उसके ऊपर टेंपो पलट गया. इससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया तथा मुंह एवं सिर से काफी ब्लीडिंग के साथ घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घायलों का चल रहा इलाज : वहीं, टेंपो पर सवार नेहा के परिजन एवं अन्य महिलाएं भी घायल हो गये. घटना के बाद टेंपोचालक भाग निकला. सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस नेहा एवं अन्य घायलों को उठा कर लालगंज के एक निजी क्लिनिक में ले गयी. वहां चिकित्सकों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का भरती कर इलाज किया जा रहा है. घायलों में मृतका नेहा की नानी शीला देवी, ममेरी नानी शांति देवी, मौसी प्रमिला देवी, मामी एवं अन्य महिलाएं शामिल हैं. फिलहाल घायलों ही स्थिति खतरे से बाहर है.
पूर्वी चंपारण की है मृतका : मृतका नेहा कुमारी पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना अंतर्गत केसरिया गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी की पुत्री थी, जो लालगंज में अपनी नानी के घर चार वर्षों से रह कर पढ़ाई कर रही थी. वह अभी अवध बिहारी महाविद्यालय में बीए पार्ट एक की छात्रा थी. ग्रामीणों ने बताया कि नेहा काफी मिलनसार तथा पढ़ने-लिखने में काफी तेज थी. उस पर उसकी नानी, मामा, मामी एवं आस-पड़ोस के लोगों को नाज था. लोग कहते थे यह बच्ची जरूर अच्छा करेगी.
पूजा करने परिजनों के साथ निकली थी नेहा
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. इसे स्थानीय थानाध्यक्ष एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों ने लोगों को समझा-बुझा कर खाली कराया व यातायात सामान्य हो सका. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचने के बाद ग्रामीण पुन: शव को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गये तथा मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसे काफी मशक्कत के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों ने शांत कराया. इस दौरान बीडीओ श्री निवास एवं मुन्ना प्रसाद ने कहा कि मृतका का यहां निवास नहीं है,
इसलिए हमें मुआवजा देने में परेशानी हो रही है. अगर उसके पिता का रेसिडेंस का प्रमाण लोग प्रस्तुत करेंगे, तो उसे मुआवजा दिया जायेगा. इसके बाद लोग शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गये. शव के गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. वहां मृतका की मां, मामी एवं अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें