हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बाइक एजेंसी संचालक को गोली मार लूटी बाइक
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के दाउदनगर चकगढ़ो गांव के समीप मंगलवार की देर रात हाजीपुर से महनार घर जा रहे एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. घायल व्यवसायी महनार […]
बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के दाउदनगर चकगढ़ो गांव के समीप मंगलवार की देर रात हाजीपुर से महनार घर जा रहे एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गये. घायल व्यवसायी महनार का चंदन उर्फ डब्ल्यू है, जो जंदाहा में हीरो मोटर साइकिल का एजेंसी संचालक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी व्यवसायी को पेट में गोली अपराधियों ने मारा परंतु वे बाल-बाल बच गये. जख्मी अवस्था में उसे पटना के निजी नर्सिंग होम में भरती किया गया.
वहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर पेट से गोली निकाली. ऑपरेशन के उपरांत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए आइसीयू में रखा है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और उसके परिजन भी पहुंच कर इलाज के लिए पटना ले गये. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भी सशंकित नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का पुलिस पता कर रही है. फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement