हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के अदलवाड़ी के समीप एक तेज रफ्तार के हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार, सदर थाने के नौरगांबाद निवासी रंजीत सिंह का 10 वर्षीय पुत्र हर्षराज उर्फ बबलू मंगलवार की सुबह अपनी साइकिल से रोज की तरह स्कूल जा रहा था. बताया गया है कि अदलबाड़ी के समीप एक तेज रफ्तार के हाइवा वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगने से छात्र बबलू हाइवा के नीचे
Advertisement
साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को हाइवा ने कुचला, जाम
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के अदलवाड़ी के समीप एक तेज रफ्तार के हाइवा ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार, सदर थाने के नौरगांबाद निवासी रंजीत सिंह का 10 वर्षीय पुत्र हर्षराज उर्फ बबलू मंगलवार की सुबह अपनी साइकिल से रोज की तरह स्कूल जा रहा था. बताया गया है […]
साइकिल से स्कूल जा रहे…
आ गया. छात्र का पैर हाइवा ट्रक के चक्के के नीचे आने से उसका पैर बुरी तरह कुचल गया. बुरी तरह घायल छात्र को आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रक के शीशे तोड़ डाले गये. घटना के बाद चालक भाग निकलने में सफल हो गया.
इस बीच आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने में लगी रही. इस बीच एक घंटे से अधिक समय तक लोगों ने रोड जाम रखा. पुलिस के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement