दस्तावेजों की छानबीन
Advertisement
ट्रेनिंग कॉलेज में छापा डीएम-एसपी ने की जांच-पड़ताल
दस्तावेजों की छानबीन असहयोग करने पर एक कर्मी को साथ लेकर गयी टीम हाजीपुर : बिहार मेधा घोटाले का परदाफाश होने के बाद राज्य सरकार द्वारा दिये गये कड़े निर्देश के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं बीएड कॉलेजों की जांच-पड़ताल प्रारंभ की. जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच […]
असहयोग करने पर एक कर्मी को साथ लेकर गयी टीम
हाजीपुर : बिहार मेधा घोटाले का परदाफाश होने के बाद राज्य सरकार द्वारा दिये गये कड़े निर्देश के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं बीएड कॉलेजों की जांच-पड़ताल प्रारंभ की. जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम ने सदर प्रखंड के दिघी कला स्थित लिच्छवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर छापेमारी और जांच-पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ पहुंचीं जिला पदाधिकारी रचना पाटील ने कॉलेज में पहुंच कर कॉलेजकर्मियों से पूछताछ की और दस्तावेजों की छानबीन की. छानबीन के दौरान असहयोग करने के कारण कॉलेज के एक कर्मचारी को टीम अपने साथ ले गयी.
बीएड और टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों की जांच शुरू होने से जिले में संचालित बीएड कॉलेजों के संचालकों में हड़कंप मच गया है और उन्होंने अपनी अनियमितता को छिपाने की कसरत तेज कर दी है. सभी संचालक इस आशंका से त्रस्त हैं कि न जाने कब जांच दल उनके यहां टपक पड़े. जांच के दौरान टीम कई दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गयी. जांच के दौरान जिले के कई बीएड कॉलेजों पर गाज गिरने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement