रोष. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन
Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत
रोष. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर किया प्रदर्शन भगवानपुर/महुआ सदर : अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 77 कई घंटे तक जाम रहा और यातायात बाधित रहा. पहली घटना में जहां अवैध बालू मंडी के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी, वहीं दूसरी […]
भगवानपुर/महुआ सदर : अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 77 कई घंटे तक जाम रहा और यातायात बाधित रहा. पहली घटना में जहां अवैध बालू मंडी के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयी, वहीं दूसरी घटना में सड़क पार कर रहे युवक को एक तेज रफ्तार से आ रही स्काॅर्पियो ने कुचल डाला.
एनएच 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप अवैध रूप से संचालित बालू मंडी के कारण फिर आज एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी. प्राप्त सूचनानुसार थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी मो. कमरुद्दीन अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र गुलाम आरिफ इरफान की अपने घर से भगवानपुर बाजार जाने के दौरान रतनपुरा गांव के समीप बालू लदे ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल ले जा रहा थी कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 77 को घटनास्थल के समीप सड़क पर ही टायर जला कर जाम कर दिया और प्रदर्शन भी किया. लोगों का कहना था कि एनएच पर आये दिन जो भी दुर्घटनाएं हो रही हैं वह बालू के कारण ही है और आज की भी घटना बालू के कारण ही हुई है.
जब तक एनएच पर बालू ट्रक एवं अवैध पार्किंग नहीं हटाया जायेगा, तब तक हमलोग जाम नहीं हटायेंगे. बाद में भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने मौके पर से ही जिला पुलिस कप्तान से बात कर लोगों को बताया कि कल हर हाल में बालू के अवैध पार्किंग एवं सड़क पर से बालू साफ कर दिया जायेगा. इसके बाद आक्राेशितों लोगों द्वारा जाम हटा दिया गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया.
सड़क पार कर युवक को स्कार्पियो ने कुचला : वहीं सराय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव के निकट एनएच 77 पर सड़क पार कर रहे उसी गांव के युवक को एक तेज रफ्तार से आ रही स्काॅर्पियो ने कुचल दिया. प्राप्त सूचनानुसार गांव के विनय सिंह का पुत्र रंजन कुमार जो सड़क किनारे दुकान चलाता था वह घर जाने के लिये सड़क पार कर रहा था कि हाजीपुर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो उसे कुचलते हुए भाग निकली.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हुआ समाप्त
बाइक के धक्के से अधेड़ मरा
वहीं महुआ सदर संवाददाता के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर स्थित मध्य विद्यालय के निकट रविवार की देर शाम भोज खाने जा रहे 50 वर्षीय अधेड़ की बाइक सवार द्वारा धक्के मार दिये जाने के कारण मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कुशहर चौक निवासी हरेंद्र राम भोज खाने जा रहे थे,
जहां मध्य विद्यालय कुशहर के निकट एक नशे में धुत बाइक सवार युवक परमेश्वर राय के पुत्र राम लाल राय ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे लगने के कारण उनके सर से खून आ गया. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां से उन्हें पीएमसीएच भेजा गया, पर रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement