घटना में मृत चंदन पासवान के चाचा-चाची व पिता भी हुए थे जख्मी
Advertisement
हत्या के बाद बढ़ा तनाव नाराजगी. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष
घटना में मृत चंदन पासवान के चाचा-चाची व पिता भी हुए थे जख्मी महुआ सदर : महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत के मुकसुदपुर ताज गांव में छज्जी निकालने के विवाद में युवक चंदन की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मालूम हो कि अभियुक्तों उमेश पासवान, जागेश्वर पासवान, संतू पासवान, […]
महुआ सदर : महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू पंचायत के मुकसुदपुर ताज गांव में छज्जी निकालने के विवाद में युवक चंदन की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मालूम हो कि अभियुक्तों उमेश पासवान, जागेश्वर पासवान, संतू पासवान, मुनारिक पासवान ने मृत चंदन के शव को लाकर उसके घर के पास फेंक दिया तथा मृतक के पिता मोहन पासवान, चाचा ललन पासवान एवं चाची रेखा देवी सहित रविरंजन पासवान को भी रॉड एवं धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया.
चंदन की हत्या के बाद गांव में जबरदस्त तनाव कायम हो गया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने पर ग्रामीणों ने मंगलवार की देर रात आरोपित कैलाश पासवान तथा बुधवार की सुबह संतू पासवान को पकड़ कर महुआ पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि अगर महुआ थाने की पुलिस चाहती, तो मंगलवार की रात में ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन उसने जान-बूझ कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. इसके कारण सारे अभियुक्त घटना के बाद घर छोड़ कर फरार हो गये.
महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग को किया जाम : चंदन पासवान हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की अहले सुबह ही मृत चंदन के शव के साथ महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग स्थित कुशहर चौक पर सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा सहित चंदन हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर वैशाली एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. दिन के 12 बजे स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा समझा-बुझा कर तथा तत्काल मृत के परिजनों को पारिवारिक लाभ की राशि सहित इंदिरा आवास व चंदन हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों को तीन दोनों के भीतर गिरफ्तार कर लिये जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए तथा जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ. इसके उपरांत महुआ थाने कि पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा दिया.
दो दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी : मृतक के पिता मोहन पासवान के बयान पर चंदन पासवान हत्याकांड में दो दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. बयान में बगलगीर उमेश पासवान, मुनारिक पासवान, पिंटू, पासवान, शिवनाथ पासवान, विनय पासवान, जागेश्वर पासवान सहित 23 लोगों को नामजद तथा दर्जन भर अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आश्वासन के बाद लोगों ने समाप्त किया जाम
ग्रामीणों ने एक को मंगलवार की रात व एक अन्य को बुधवार की सुबह िकया पुिलस के हवाले
चंदन पासवान की ससुराल में भी मचा कोहराम
मंगलवार की रात्रि अपने पिता मोहन पासवान के साथ खाना खा रहे चंदन पासवान को यह कहां पता था कि वह जो निवाला अपने मुंह में डाल रहा है वह उसके जीवन का आखिरी निवाला होगा. खाना खाने के दौरान ही धारदार हथियार से लैस बगलगीर उमेश पासवान, मुतारिक पासवान, पिंटू पासवान, मंटू पासवान सहित दर्जन भर अभियुक्त चंदन पासवान को बांह और पैर पकड़ कर उसे पास के झोपड़ी में ले गये.
अपने पुत्र को अपराधियों द्वारा जबरन उठा कर ले जाने से बेहाल पिता पुत्र को बचाने के लिए झोंपड़ी की ओर लपके. लेकिन, आततायियों ने उनकी आंख पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. वहीं, झोंपड़ी के अंदर चंदन को पहले तो ईंट पत्थर से चंदन को मार मार कर घायल कर दिया तथा जब वह अचेत हो गया, तो उसके सिर में नुकीली सरिया घुसेड़ दी. चंदन की मौत हो जाने के बाद वे उसके शव को उसके घर के पास फेंक कर भाग निकले. स्थानीय लोगों के मुताबिक, चंदन बहुत ही मिलनसार प्रवृति का युवक था,
जो ट्रैक्टर चला कर अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बेचारी पत्नी सुशीला देवी को तो मानो काठ मार गया है. वहीं, उसकी दो बच्चियां संगम और सलोनी के सिर से पिता का साया उठ गया है. पिता मोहन पासवान जवान बेटे के खोने के गम में यह सोच-सोच कर पागल हैं कि जिस बेटे के कंधे पर चढ़ कर उन्हें श्मशान जाना था, अब उसकी अरथी को उन्हें कंधा देना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement