केंद्रीय मंत्री मृतक की पत्नी सहित परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे
Advertisement
मुन्ना के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करें
केंद्रीय मंत्री मृतक की पत्नी सहित परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे भगवानपुर/सराय : थाना क्षेत्र के प्रबोधी नरेंद्र गांव में गत 18 मई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी में प्रबोधी निवासी मुन्ना सिंह की हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी सहित परिजनों को ढाढ़स बंधाने उनके घर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री […]
भगवानपुर/सराय : थाना क्षेत्र के प्रबोधी नरेंद्र गांव में गत 18 मई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी में प्रबोधी निवासी मुन्ना सिंह की हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी सहित परिजनों को ढाढ़स बंधाने उनके घर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. घटना के बाद से रोज कोई-न-कोई राजनेता ढाढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं.
राजनेताओं के पहुंचते ही मृतक मुन्ना की गर्भवती पत्नी चंदा देवी एकबारगी दहाड़ मार कर पैरों पर गिर जाती है. चंदा देवी की आंखों में उस वक्त साफ झलकता है कि हमारी जिंदगी अब कैसे कटेगी. किंतु अब तक किसी राजनेता द्वारा किसी भी तरह की सहायता राशि नहीं दी गयी.
श्री कुशवाहा ने बिहार सरकार से मांग की कि घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. मृतक मुन्ना के परिजन को सहायता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाये. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर चुनाव आयोग तक घटना होने की संभवाना व्यक्त की गयी थी.
इसके बावजूद प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ. इससे स्पष्ट है कि प्रशासन की शिथिलता के कारण ही घटना में आरोपित मुखिया प्रत्याशी एवं इनके पुत्र सहित समर्थकों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया. इस घटना के लिए पूर्णरूपेण सरकार दोषी है. आरोपितों के मोबाइल का घटना के दिन का ट्रैकिंग पर लिया जाये, तो सारे मामले का पटाक्षेप हो जायेगा. आरोपित मुखिया प्रत्याशी राजद के वैशाली जिला उपाध्यक्ष भी है. सारे घटना में महागंठबंधन के लोगों का नाम ही सामने आ रहा है.
महागंठबंधन के नेता ही अब मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री के लायक नहीं बता रहे हैं. गंठबंधन के लोग ही इनके खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आरोप मतगणना से एक वरीय अधिकारी को अलग रखने की मांग की गयी है. इस संबंध में जिला प्रशासन से भी बात की जायेगी. श्री कुशवाहा के साथ पार्टी नेता राकेश कुमार सिंह, संगीता देवी, हिमांशु कुमार सहित अन्य लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement