20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय दिलाने के लिए आंदोलनों का सिलसिला जारी

याद. पत्रकार हत्याकांड के विरोध में बनायी मानव शृंखला, हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग हाजीपुर : सीवान में हुए पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के विरोध में आंदोलनों का सिलसिला जारी है. घटना के पांचवे दिन मंगलवार को हाजीपुर में आंबेडकर विकास मंच ने मानव शृंखला बना कर पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार […]

याद. पत्रकार हत्याकांड के विरोध में बनायी मानव शृंखला, हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

हाजीपुर : सीवान में हुए पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के विरोध में आंदोलनों का सिलसिला जारी है. घटना के पांचवे दिन मंगलवार को हाजीपुर में आंबेडकर विकास मंच ने मानव शृंखला बना कर पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. स्थानीय गांधी चौक पर मंच के जिलाध्यक्ष कामेश्वर कुमुद के नेतृत्व में आयोजित मानव शृंखला में मंच के वरीय समाजसेवी महेंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष सुनील पासवान, महासचिव धर्मेंद्र चौधरी,
उपाध्यक्ष विगन कुमार रमण, रंजीत राम, रतन राम, संतोष कुमार, संजय राम, उपेंद्र राम, अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण पासवान, सचिव ललन राम, संयुक्त सचिव सुजीत कुमार चौधरी, गुड्डू खान, सोनू कुमार आदि ने हिस्सा लिया. आंदोलन के माध्यम से मंच ने दिवंगत पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ का मुआवजा, सभी अखबार के कार्यालयों पर सशस्त्र बल की तैनाती, सभी पत्रकारों को बीमा एवं पेंशन योजना, सभी पत्रकारों को सुरक्षा की गारंटी, राजदेव रंजन हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है.
दूसरी ओर वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार विद्यार्थी ने पत्रकार हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
शोकसभा में मृत पत्रकार को दी श्रद्धांजलि : हाजीपुर. जय हिंद स्टूडेंट यूथ फेडरेशन के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय सीढ़ी घाट के नजदीक युवा कार्यकर्ता सुधांशु शेखर के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में सीवान में अपराधियों के द्वारा मारे गये पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गयी. बैठक में उपस्थित संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया. इस अवसर लोगों ने दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा है
कि पत्रकार की हत्या करना लोकतंत्र के लिए कलंक है. अभिव्यक्ति की आजादी को बचाने के लिए आज विभिन्न वर्गों को समाज में आगे आने की जरूरत है. बैठक में साकेत कुमार झा, रंजन कुमार सिंह, दीपक कुमार सोनी, शशि भूषण कुमार सिंह, अविनाश कुमार, विकास कुमार विक्की, राजेश कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमोद विद्यार्थी, रवि रंजन कुमार, विक्की कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने निकाला कैंडल मार्च : महनार. सीवान में हुई पत्रकार की हत्या के विरोध में प्रखंड के पत्रकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ताओं ने महनार में कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया. कैंडल मार्च महनार मध्य विद्यालय परिसर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मदन चौक पर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च में पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह,
मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार मेहता, ईश्वर चंद्र सिन्हा, ब्रजेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, पत्रकार कृत्यानंद सिंह, रवि कुमार सिंह, अंजुम परवेज, कलीम अशरफ, ज्ञानेंद्र, विजय कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. इन लोगों ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उनके परिजनों को 25 लाख मुआवजा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें