10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को ले कर चलाया गया विशेष अभियान

वैशाली पुलिस को मिला ब्रेथ एनेलाइजर हाजीपुर : बिहार में शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू करने को लेकर वैशाली पुलिस पूरी तरह सतर्क है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इसके अवैध कारोबार को रोकने के लिए सतत प्रयत्नशील वैशाली पुलिस ने कई को शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल […]

वैशाली पुलिस को मिला ब्रेथ एनेलाइजर

हाजीपुर : बिहार में शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू करने को लेकर वैशाली पुलिस पूरी तरह सतर्क है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इसके अवैध कारोबार को रोकने के लिए सतत प्रयत्नशील वैशाली पुलिस ने कई को शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन अब तक ब्रेथ एनेलाइजर नहीं रहने के कारण पुलिस यह पता लगाने में अक्षम रहती थी कि किन लोगों ने शराब पी है. इस कारण कुछ लोग चोरी-छिपे शराब पी रहे थे.
ब्रेथ एनेलाइजर की खेप मिलते ही वैशाली पुलिस सक्रिय हो गयी और शराब पीकर घूमने वालों को दबोचने के लिए सघन जांच अभियान चलाया. गंगा ब्रिज थाना एवं उत्पाद विभाग द्वारा हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के टॉल प्लाजा के समीप गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष एवं उत्पात विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पटना से आ रहे एवं पटना जा रहे बाइक सवार और चार चक्का वाहनों की चेकिंग की गयी.
वहीं, गाड़ी चला रहे बाइक सवार को रोक कर ब्रेथ एनलाइजर से चेकिंग की गयी. पुलिस के इस अभियान से गुपचुप तरीके से शराब पीने वालों में हड़कंप बना रहा और पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, चेकिंग के दौरान एक टेंपोचालक को चेकिंग के दौरान शराब पीकर टेंपो चलाते पकड़ा गया. उसे गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पकड़ा गया टेंपोचालक पटना जिले के सुल्तानगंज का मो चांद बताया जाता हैं. चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग के सिद्धार्थ कुमार, मनोज कुमार एवं गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें