20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज में 336 ने किया नामांकन

लालगंज : सातवें चरण में होनेवाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन के चौथे दिन 336 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 180 रही. मुखिया पद पर 36, सरपंच पद पर 21 एवं समिति सदस्य पद पर 39 प्रत्याशियों ने, जबकि वार्ड सदस्य पद पर 186 तथा पंच पद पर 54 प्रत्याशियों […]

लालगंज : सातवें चरण में होनेवाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन के चौथे दिन 336 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 180 रही. मुखिया पद पर 36, सरपंच पद पर 21 एवं समिति सदस्य पद पर 39 प्रत्याशियों ने, जबकि वार्ड सदस्य पद पर 186 तथा पंच पद पर 54 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इस दौरान मुखिया पद पर पुरैनिया पंचायत से पूर्व मुखिया साबिया खातून ने नामांकन किया.
इस अवसर पर मो. रताउल रहमान, राकेश रमन, सत्येंद्र राम, जितेंद्र सिंह, मो. असगर अली, डा बद्रुल हसन आदि सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे. वहीं, लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत से मुखिया पद पर वर्तमान उप मुखिया बैजू महतो, भटौली भगवान पंचायत से रामजयंती देवी, गुर्मिया से लालमंती देवी, पुरणटांड से मीनू कुमारी, लक्ष्मण तिवारी आदि. सरपंच पद पर पौड़ा मदन सिंह पंचायत से राजीव कुमार सिंह, पुरखौली से ईश्वर चंद्र चौधरी, भटौली भगवान से मिथिलेश सिंह, पौड़ा मदन सिंह पंचायत से अनिल कुमार सिंह ने नामांकन किया. वहीं, पंसस पद पर पौड़ा मदन सिंह पंचायत से श्याम बाबू पासवान, सररिया से माला देवी आदि ने नामांकन किया.
वैशाली में पांचवें दिन शांतिपूर्ण हुआ नामांकन : वैशाली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वैशाली प्रखंड में चल रहे नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कार्य हुआ.
प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद पर 8 प्रत्याशी, सरपंच पद पर 9 प्रत्याशी एवं पंसस पर 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वैशाली पंचायत से मुखिया पद पर तनुजा कुमारी, महम्मदपुर पंचायत से मुखिया पद पर महेश पासवान ने नामांकन किया. भगवानपुरस्ती पंचायत से सरपंच पद पर शोभा कुमारी ने नामांकन किया. महमदपुर पंचायत से क्षेत्र 16 से पंसस के पद पर विमल देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया.
बिदुपुर में पांच अप्रैल से शुरू होगा नामांकन : बिदुपुर. प्रखंड की सभी 24 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर सारी तैयारी पूर्ण किये जाने की जानकारी बीडीओ डीएल यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि सभी आधा दर्जन पदों में पांच पद के नामांकन पांच अप्रैल से ग्यारह अप्रैल तक लिये जायेंगे. नामांकन में तीन पद मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति बीआरसी भवन में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे और पंच एवं वार्ड मेंबर उम्मीदवारों का नामांकन प्रखंड मुख्यालय भवन में होगा. वहीं, जिला पर्षद उम्मीदवार अपना नामांकन जिले में करेंगे.
महुआ में अभी तक प्रत्याशियों को नहीं मिला चुनाव चिह्न : महुआ सदर. पंचायत चुनाव में महुआ प्रखंड के चौथे चरण के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन निर्धारित तिथि होने के बावजूद नहीं होने से संबंधित प्रत्याशियों में रोष देखा गया. इस संबंध में पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी संबंधित प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन के उपरांत उसके अनुमोदन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास भेजा गया था, जहां हिंदी वर्णमाला के चंद्र बिंदु एवं अनुस्वार को वर्णमाला के पहले अक्षर के रूप में लिये जाने संबंधित निर्देश मिलने पर प्रत्याशियों को आवंटित किये गये चुनाव चिह्न को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. उक्त त्रुटि को सुधार कर 4 अप्रैल सभी त्रिस्तरीय को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे.
प्रत्याशियों का घर-घर जाकर वोट मांगने का दौर शुरू : महनार. महनार प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया. प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से भेट कर अपने-अपने लिए वोट मांगा. गोरीगामा पंचायत की वर्तमान मुखिया संगीता सिंह ने लगातार तीसरी बार मुखिया पद के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए जनसंपर्क अभियान किया.
पटेढ़ी बेलसर में पांचवें दिन 106 ने किया नामांकन : नगवां. पंचायत चुनाव के पांचवें दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 106 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. निर्वाची पदाधिकारी जंगबहादुर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मुखिया पद के लिए 9, सरपंच पद के लिए 4, पंचायत समिति पद के 12, वार्ड सदस्य के लिए 52, पंच के लिए 29 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. प्रखंड में नजारा उस समय देखने को था, जब जारंग रामपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन की पत्नी ममता रंजन का विशाल काफिला नामांकन कराने प्रखंड आ पहुंचा.
बगैर चुनाव चिह्न के ही प्रचार करने को मजबूर हैं प्रत्याशी : महुआ सदर. पंचायत चुनाव को लेकर महुआ प्रखंड के चौथे चरण मतदान में अभी एक महीना शेष है, लेकिन संबंधित प्रत्याशियों ने बगैर चुनाव चिह्न लिये ही बड़े जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. सिघाड़ा उत्तरी पंचायत में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक अजीत कुमार कि पत्नी रूबी कुमारी अपेन पति के साथ घर-घर जाकर वोट रूपी आर्शीवाद मांग रही है.
वहीं, भदवास पंचायत में पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी विनोद कुमार राय, गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में निवर्तमान मुखिया अजय भूषण दिवाकर, फतहपुर पकड़ी पंचायत में मुखिया प्रत्याशी अमिताभ प्रभाकर ने अपना जनसंपर्क तेज कर मतदताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे हैं.
चुनाव रेस में आगे बताने की मची प्रत्याशियों में होड़ : महुआ नगर. महुआ की पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही राजनीति घमसान में मुख्य रूप से स्थानीय मुद्दे हावी हैं.
गांव की जर्जर सड़कें, बदहाल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल की अनुपलब्धता सहित कई अन्य मुद्दे ऐसे हैं, जो मतदाताओं के जेहन में बार-बार गूंज रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी पदों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं के पास संपर्क तो साध रहे हैं, लेकिन वह अपनी उपलब्धियां एवं प्राथमिकता बताने के बजाय सब अपने को रेस में सबसे आगे होने की बात बताने से नहीं चूकते हैं. महुआ की पंचायतों में पेयजल, जर्जर सड़क, बदहाल प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं जैसी समस्याएं आम-सी हो गयी हैं.
इसका जवाब मतदाता वोट मांगने आनेवाले प्रत्याशियों से चाहेंगे. कुछ मतदाता तो खुल कर जवाब मांगते भी नजर आ रहे हैं. पंचायत चुनाव में महिलाओं की अधिक भागीदारी से महिला सशक्तीकरण को मजबूती मिल रही है. पंचायत चुनाव के बहाने ही महिलाएं अब स्थानीय राजनीति से लेकर ऊपर तक की अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी हुई है.
महुआ सदर संवाददाता के अनुसार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महुआ प्रखंड के चौथे चरण के मतदान के लिए निर्धारित तिथि 31 मार्च को भी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किये जाने से उनमें आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर निर्वाची पदाधकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि चुनाव चिह्न के आवंटन का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अनुमोदन के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी के पास भेज दिया गया है. शीघ्र ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें