मस्ती में सराबोर हो रहे गांव-शहर
Advertisement
उमंग . प्रेम व सौहार्द के साथ होली मनाने की जरूरत : निदेशक
मस्ती में सराबोर हो रहे गांव-शहर हाजीपुर : हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल में आयोजित होली उत्सव 2016 में बच्चों ने जम कर धमाल मचाया. बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षकों ने भी इसका आनंद लिया. अतिथि कलाकारों के होली गीत की प्रस्तुति पर बच्चे झूम उठे. स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता […]
हाजीपुर : हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल में आयोजित होली उत्सव 2016 में बच्चों ने जम कर धमाल मचाया. बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षकों ने भी इसका आनंद लिया. अतिथि कलाकारों के होली गीत की प्रस्तुति पर बच्चे झूम उठे. स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजीव कुमार रंजन ने की. श्री रंजन ने होली की पारंपरिक स्वरूप की चर्चा करते हुए इसे प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. निदेशक धर्मराज सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
अतिथियों के स्वागत के बाद होली के सनातन और आधुनिक परंपरा की चर्चा करते हुए कहा कि यह त्योहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने की जरूरत है. वर्तमान समय में इसका स्वरूप बदल गया है, जो ठीक नहीं. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार की गरिमा व पारंपरिक स्वरूप बनाये रखने की जरूरत है. कार्यक्रम में अतिथि कलाकार अरविंद शास्त्री, मनोज कुमार सुमन, वेद प्रताप मिश्र, मुकेश शर्मा, सुरजीत सिंह व अमन वर्मा ने एक से बढ़ कर एक पारंपरिक होली की प्रस्तुति की जिस पर सभी झूम उठे.
रंग-गुलाल से सराबोर हुए शिक्षक-छात्र : होलिया में उड़ेला गुलाल, आज बिरज में होली रे रसिया, कान्हा मारे पिचकारी मैं तो भींग गयी आदि की शानदार प्रस्तुति दी. शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों की खुशी में इस कदर शामिल थे. छात्र और शिक्षक भेद मिट गया था और वे रंग-गुलाल में सराबोर हो गये. अंत में सहायिका जागृति ने धन्यवाद ज्ञापन कर आभार प्रकट किया और शांतिपूर्वक होली मनाने एवं रासायनिक रंगों का इस्तेमाल न करने की अपील की. सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया गया. दूसरी ओर गांधी आश्रम स्थित वैशाली सेंट्रल स्कूल में निदेशक पांडेय ब्रजनंदन राजू के निर्देश पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बच्चों को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी गयी. होली उपहार वितरित किया गया. श्री राजू ने होली को प्रेम व सौहार्द से मनने की अपील की. इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षिका के अलावा अनेक अभिभावक उपस्थित थे.
होली मिलन में शामिल हुए मुजफ्फरपुर के सांसद : वैशाली जिला व्यावसायिक संघ द्वारा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र प्रसाद उर्फ रामू दादा की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में व्यवसायियों एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. उद्घाटन मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने किया. कार्यक्रम में जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया, रमा निषाद, दिनेश कुमार, कर्ण कुमार, सच्चिदानंद, अमरनाथ ठाकुर, वीके सिंह, शंकर सिंह, शशि कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, मुन्ना बुबना, आनंद बिहारी सहित अनेक व्यवसायी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन जदयू उपाध्यक्ष संजय कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement