हाजीपुर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन वैशाली के नेताओं ने पूर्व मुखिया एवं लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड को सरकार और अपराधियों के गंठजोड़ का परिणाम बताया है. राजग की जिला इकाई द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, हम के जिलाध्यक्ष प्रो संजय कुमार सिंह एवं रालोसपा के जिला संयोजक कमल प्रसाद सिंह ने जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर रोष प्रकट किया है.
नेताओं ने जिले और राज्य में आतंक राज का वापसी का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू करने की बात कही. जिलाध्यक्षों ने बृजनाथी सिंह हत्या मामले की जांच सीबीआइ से कराने, उनके परिजनों को उचित सुरक्षा देने और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की. प्रेस वार्ता में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लोजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार सिंह, मुखिया जयनाथ चौहान, मुखिया सुनील सिंह, भाजपा नेता मनीष शुक्ला, अभय कुमार डब्ल्यू, सौरभ कुमार, लोजपा नेता राज कुमार पासवान, राजेश कुमार राजू, सुबोध कुमार, सुनील कुशवाहा आदि उपस्थित थे.