सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले का हृदयस्थल कहे जानेवाले नखास क्षेत्र में रविवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी एवं मीडिया सेंटर का उद्घाटन सारण के डीएम दीपक आनंद ने किया. इस अवसर पर डीपीआरओ वीरेंद्र शुक्ला तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन डीएम दीपक आनंद ने किया.
उसके पश्चात मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेले से संबंधित सभी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध करायी जा सके, इसलिए मीडिया सेंटर मेला क्षेत्र में बनाया गया है, ताकि मेले में समाचार संकलन के पश्चात आप लोग मीडिया सेंटर में बैठ कर समाचार प्रेषण का कार्य भी कर सकें. मेले के प्रचार-प्रसार एवं प्रशासन द्वारा मेले के अवसर पर आम लोगों के लिए किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.