17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 नामजद व 600 अज्ञात पर मामला दर्ज

हाजीपुर/ लालगंज : जिस पिकअप वैन से कुचल की मंगलवार को दादा-पोती की मृत्यु हो गयी थी और एक महिला घायल हो गयी थी, उसके चालक मो रिजवान के विरुद्ध जानबूझ कर गाड़ी से कुचल कर दो की हत्या कर देने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चौकीदार के […]

हाजीपुर/ लालगंज : जिस पिकअप वैन से कुचल की मंगलवार को दादा-पोती की मृत्यु हो गयी थी और एक महिला घायल हो गयी थी, उसके चालक मो रिजवान के विरुद्ध जानबूझ कर गाड़ी से कुचल कर दो की हत्या कर देने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चौकीदार के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

दूसरी ओर बुधवार को आक्रोशित भीड़ द्वारा पीट-पीट कर बेलसर ओपी के प्रभारी अजीत कुमार की हत्या कर देने और पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 25 नामजद के अलावा 400-600 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार के बयान पर दर्ज इस मामले में भीड़ द्वारा थानेदार को पीट-पीट कर मार डालने,

पुलिस पर पथराव करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आगजनी करने, पुलिस एवं भीड़ पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है. घटना के दौरान कुछ घरों में आग लगाये जाने के मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और न ही गोलीबारी में हुई राकेश की मृत्यु के मामले में ही कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

जेल भेजा गया पिकअप वैन का चालक : हाजीपुर. मंगलवार को लालगंज में जिस पिकअप वैन से कुचल कर दादा-पोती की मृत्यु हो गयी थी और एक महिला घायल हो गयी थी, पुलिस ने उसके चालक को गुरुवार को जेल भेज दिया. प्राप्त सूचनानुसार चालक मो रिजवान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था, उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे मंडल कारा भेज दिया गया.
प्रशासनिक रणनीति में हुई चूक : जिस दोषी चालक को गिरफ्तार कर छोड़ देने का आरोप लोग पुलिस पर बुधवार को लगा कर उग्र हो गये और उससे उपजे जनाक्रोश ने एक थानेदार और एक किशोर की जान ले ली, उसे पुलिस ने गुरुवार को जेल भेजा. यदि पुलिस ने चालक की गिरफ्तारी के संबंध में आम लोगों को बता दिया होता, तो शायद गुरुवार को घटित घटना से बचा जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें