हाजीपुर/ लालगंज : जिस पिकअप वैन से कुचल की मंगलवार को दादा-पोती की मृत्यु हो गयी थी और एक महिला घायल हो गयी थी, उसके चालक मो रिजवान के विरुद्ध जानबूझ कर गाड़ी से कुचल कर दो की हत्या कर देने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में चौकीदार के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दूसरी ओर बुधवार को आक्रोशित भीड़ द्वारा पीट-पीट कर बेलसर ओपी के प्रभारी अजीत कुमार की हत्या कर देने और पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 25 नामजद के अलावा 400-600 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार के बयान पर दर्ज इस मामले में भीड़ द्वारा थानेदार को पीट-पीट कर मार डालने,
पुलिस पर पथराव करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आगजनी करने, पुलिस एवं भीड़ पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है. घटना के दौरान कुछ घरों में आग लगाये जाने के मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और न ही गोलीबारी में हुई राकेश की मृत्यु के मामले में ही कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.