लालगंज : लालगंज में हुई हिंसक वारदात के दौरान गोली लगने से घायल छात्र विकास कुमार के घर उसकी दो भाभी जयंती देवी एवं रीना देवी एवं बहनें रूबी देवी एवं रजनी देवी ने बताया कि विकास को अभी तक होश नहीं आया है. सरकार की घोषणा के बाद भी अस्पताल में इलाज एवं दवा में हमारा खर्च हो रहा है.
महिलाओं ने बताया कि 10 भाई -बहनों में चौथा 13 वर्षीय विकास, बिहारी शुक्ल संस्कृत मध्य विद्यालय में सातवें वर्ग का छात्र था. वह भैंस चराने गया था, जहां पुलिस की गोली उसे लगी. वहीं मंगलवार को मैजिक के धक्के से मरे राजेंद्र चौधरी के परिवार में एक भी सदस्य घर पर नहीं मिला. पता चला कि वे सभी उनके अंतिम संस्कार के बाद हाजीपुर में ही रह कर उनका अन्य संस्कार कर रहे हैं.