सोनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनपुर आदम स्थित शुक्र बाजार पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इसमें दोनों पक्ष से गोलियां चलीं और जम कर ईंट-पत्थर भी बरसाये गये. इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी हो गये. इनमें पुलिस के एसआइ और सैप जवान भी शामिल हैं. हालांकि गोली से किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट के मामले में कन्हैया सिंह ने कृष्णानंद सिंह समेत 15 लोगों को नामजद व 4-5 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के कृष्णानंद सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राजनीतिक विवाद में दपंती को पीटा
जहानाबाद. काको थानांतर्गत भेलावर ओपी के मई गांव में रामाकांत प्रसाद को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी -डंडे से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. विरोध करने पर इनकी पत्नी प्रभावती देवी को भी पीटा. ऐसा इसलिए हुआ कि रामाकांत और उनकी पत्नी ने हमला करनेवालों के मनमाफिक वोट देने के फरमान को ठुकरा दिया था. घायल को सदर अस्पताल में भरती करवाया गया है.
घटना गुरुवार की सुबह छह बजे हुई, जब ग्रामीण अपने मवेशी को चारा देने जा रहे थे. इस मामले में गांव के ही पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.