महुआ (वैशाली) : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को महुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र और अमित शाह को नरभक्षी कहा. उन्होंने पूछा कि दादरी कांड पर नरेंद्र मोदी अब तक चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की बोलती बंद है. वह धृतराष्ट्र की तरह चुप बैठे हैं.
बीफ मामले पर अपनी सफाई देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि हम तो खुद गोपालक हैं. हम पांच सौ गाय पालते हैं. गाय हमारी पूंजी है. किसी शैतान ने मेरे मुंह में डाल कर बीफ वाली बात बोलवा दी है. मैं उस शैतान को खोज रहा हूं.
महुआ में अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नामांकन मौके पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तो कहा था कि कुछ हिंदू भी विदेशों में जाते हैं, तो बीफ खाते हैं. यह बात तो सुप्रीम कोर्ट के जज काटजू और नरेंद्र मोदी के एक राज्यमंत्री ने भी स्वीकार किया है कि मैं बीफ खाता हूं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी बताते हुए उन्होंने कहा कि उस केंद्रीय राज्यमंत्री पर वह कार्रवाई क्यों नहीं करते? लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में भाजपा की हवा निकल गयी है.
अब गणेश जी को दूध पिलानेवालों की दाल नहीं गलनेवाली है.
सभा में लालू प्रसाद ने आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक एमएस गोलवरकर की लिखी किताब ‘बंच ऑफ थॉट’को दिखाते हुए कहा कि इसी किताब में आरक्षण को खत्म करने की बात कही गयी है. आज वही बात आरएस भागवत बोल रहे हैं. लेकिन, मैं उन्हें यह कहना चाहता हूं कि जब तक लालू की धमनियों में खून है, कोई माई का लाल आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है.
हम आरक्षण खत्म करनेवालों को खदेड़ कर खाली पैर पैदल ही भगा देंगे. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार गोलबंद हो गया है. अच्छे दिन का सपना दिखानेवालों की हवा निकल गयी है. उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महादलितों और अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर महागंठबंधन को वोट करने की अपील की.
सभा को तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, पूर्व विधायक शिवचंद्र राम, जिलाध्यक्ष पंछीलाल राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, अरविंद सहनी, गया प्रसाद यादव, कामेश्वर राय, मो हुसैन आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह, एमएलसी सुबोध राय, भोला राय आदि भी मौजूद थे.