BREAKING NEWS
मैजिक की ठोकर से दो बाइक सवार घायल
गोरौल : गोरौल-सोंधो मार्ग पर हरिहर चौक के पास एक अनियंत्रित मैजिक चालक ने दो बाइकों में धक्का मार दिया, जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल स्पेलेंडर चालक हाजीपुर गांधी आश्रम के अजय शंकर वर्मा और मोपेट चालक हुसैना के विंदेश्वर महतो का पुत्र पप्पू कुमार बताया गया है. दोनों घायलों […]
गोरौल : गोरौल-सोंधो मार्ग पर हरिहर चौक के पास एक अनियंत्रित मैजिक चालक ने दो बाइकों में धक्का मार दिया, जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये.
घायल स्पेलेंडर चालक हाजीपुर गांधी आश्रम के अजय शंकर वर्मा और मोपेट चालक हुसैना के विंदेश्वर महतो का पुत्र पप्पू कुमार बताया गया है. दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां से नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं गोरौल पुलिस ने उक्त व वाहन बीआर 06 पीवी 7230 और स्पेलेंडर बीआर 31 एल 9037 और मोपेट बीआर 06 एयू 7502 को थाने ले आयी. मौका पाकर चालक के फरार हो जाने की सूचना मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement