हाजीपुर : सदर थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित जंदाहा बस स्टैंड से बड़ी मात्र में स्पिरिट एवं रैपर बरामद किये गये. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गयी
छापेमारी के दौरान जंदाहा बस स्टैंड में स्थित दुकान नंबर 32 में स्पिरिट के 60 गैलन बरामद किये, जिनमें 10 गैलन भरे हुए थे. इसके साथ ही बड़ी मात्र में 200 एवं 300 ग्राम के रैपर भी बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान सहायक निरीक्षक अजय शंकर, गुंजेश कुमार, निर्मल पाठक आदि उपस्थित थे.