10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षता परीक्षा दो बार हो चुके थे फेल, हाइकोर्ट ने दिया आदेश

हाजीपुर : हाइकोर्ट के आदेश पर वैशाली जिले के कुल 29 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दक्षता परीक्षा में दो बार फेल होने पर सेवा से मुक्त कर दिया गया है़ उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला क ार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के ज्ञापांक-2326 के तहत जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों व बैंक को इस संबंध में सूचना […]

हाजीपुर : हाइकोर्ट के आदेश पर वैशाली जिले के कुल 29 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दक्षता परीक्षा में दो बार फेल होने पर सेवा से मुक्त कर दिया गया है़ उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला क ार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के ज्ञापांक-2326 के तहत जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों व बैंक को इस संबंध में सूचना सोमवार को दी गयी है़
मालूम हो कि दो बार दक्षता परीक्षा में फेल होनेवाले शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का नियम है़ दक्षता में फेल शिक्षकों को हटाने का निर्देश पिछले साल ही निदेशालय के पत्रांक-298, दिनांक-28 फरवरी 2014 को आ गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के अंतर्गत राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण विभागीय पत्रंक- 406, दिनांक- 27 मार्च, 2014 के द्वारा आचार संहिता की अवधि तक इन शिक्षकों को सेवा मुक्त करने की कार्रवाई पर रोक लगा दी गयी थी.
विभाग द्वारा दक्षता परीक्षा में फेल हुए शिक्षकों को एक और मौका देने के खिलाफ हाइकोर्ट में दायर याचिका सीडब्ल्यूजेसी संख्या-12239/14 में दिनांक-02 अप्रैल, 2015 को आदेश पारित करते हुए विभाग द्वारा फेल शिक्षकों को एक और मौका देने के फैसले को अवैध करार दिया गया. साथ ही उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया की निर्गत तिथि के एक सप्ताह के दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हुए शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया जाये.
सेवा मुक्त किये गये शिक्षक-शिक्षिकाएं
शिक्षक/ शिक्षिका के नाम स्कूल का नाम
1 अनिता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरियारपुर
2 आशा सिंह कन्या मध्य विद्यालय, हाजीपुर
3 आभा कुमारी एनपीएस महिसौर जंदाहा
4 अलिया देवी इयुएमएस डीह बुचौली, जदांहा
5 अनिता कुमारी इयुएमएस,जढ़ुआ, हाजीपुर
6 अनिता कुमारी इयुएमएस, बखरी राजापाकऱ
7 अनिता कुमारी एनपीएस, भान बोरहां, महुआ
8 अंजु देवी प्राइमरी स्कूल, राघोपुर
9 अरविंद रंजन इयूएमएस, भागवतपुर, वैशाली
10 आशा सिन्हा इयूएमएस, चकसिकंदर
11.गीता कुमारी इयूएमएस, खोक्सा कल्याण देसरी
12.जागेश्वरी कुमारी इयूएमएस, नीरपुर पातेपुर
13 कमलेश्वर पासवान इयूएमएस, सहदुल्लापुर, लालगंज
14.कृष्णा कुमारी सिन्हा मध्य विद्यालय, नया टोला दिग्घी
15 कुमारी अन इयूएमएस, रहिमापुर बिदुपुर
16 कुमारी मधु कन्या मध्य विद्यालय, वैशाली
17 कुमारी माला मध्य विद्यालय, लावापुर महनार
18 कुमारी रंजना एनपीएस, मौदह पातेपुर
19 मौसमा अख्तरी उर्दू मध्य वि़द्यालय, वैशाली
20 मोसरथ जहां यूएमएस, बेलादम पातपेुर(
21 निर्मला कुमारी मध्य विद्यालय,विलंदपुर राजापाकर
22. नूतन कुमारी मध्य विद्यालय, मालपुर पातेपुर
23 पूनम कुमारी कन्या मध्य विद्यालय, लोमा जंदाहा
24 राजेश्वरी सिन्हा मध्य विद्यालय, मेदनी मल हाजीपुर
25रेणु कुमारी यूएमएस, श्यामपुर भगवानपुर
26 रूबी सिन्हा मध्य विद्यालय, बाकरपुर राजापाकर
27 रूप नारायण झा मध्य विद्यालय, मोहनपुर राघोपुर
28 शीला यूएमएस, असोई भगवानपुर
29 सावित्री देवी हांसी केवल, भगवानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें